Bank Closed: सोमवार को नहीं खुलेंगे बैंक! शेयर मार्केट भी रहेगा बंद

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सोमवार 20 मई को कई सीटों पर पांचवें चरण में मतदान होने वाला है.

Bank Closed: सोमवार को नहीं खुलेंगे बैंक! शेयर मार्केट भी रहेगा बंद

Lok Sabha Election 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव जारी है. 18वां लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरा होगा. अब तक चार चरणों का मतदान हो चुका है और अब सोमवार 20 मई को पांचवे चरण का मतदान है. मतदान के चलते देश के कई हिस्सों में बैंक के ब्रांच बंद रहेंगे. इतना ही नहीं, इस दिन शेयर बाजार भी बंद रहेगा. ऐसे में आप 20 मई, सोमवार को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा तो ले सकते हैं लेकिन बैंक ब्रांच से जुड़ा कोई भी काम हीं कर पाएंगे, न ही शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग कर पाएंगे.

लोक सभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुआ. इसके बाद, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई तक चार चरणों के मतदान पूरे हुए. अब 20 मई को देश भर की 49 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान होगा. देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान वाले जगहों पर बैंक के ब्रांच बंद रहते हैं. सोमवार, 20 मई को जिन सीटों पर मतदान होने हैं वहां बैंक के ब्रांच बंद रहेंगे. इससे पहले आज यानी रविवार को भी बैंक बंद हैं. यानी मतदान वाले शहरों में अब सीधा मंगलवार को बैंक खुलेंगे.

इन शहरों में होगी बैंकों की छुट्टी

आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के मतदान के चलते 20 मई को लखनऊ, मुंबई और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे. मुंबई में मतदान के चलते शेयर बाजार भी बंद रहेगा. इस महीने मतदान के चलते बैंकों में कई छुट्टियां रही हैं. महाराष्ट्र दिवस, मजदूर दिवस की छुट्टी से इस महीने की शुरुआत हुई थी.

मई में कई दिन बंद रहे बैंक

8 मई को रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के चलते बंगाल में बैंक बंद थे, जबकि 10 मई को बासव जयंती/अक्षय तृतीया के चलते कर्नाटक में बैंक बंद रहे. 13 मई को लोकसभा आम चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान के चलते बैंकों की छुट्टी रही, जबकि 16 मई को राज्य दिवस पर सिक्किम में बैंक बंद थे. इसके अलावा बीते चार चरणों के मतदान के चलते भी देशभर में कई जगहों पर बैंक बंद थे.

मई में आगे भी बंद रहेंगे बैंक

मई में अब भी कई दिन बैंक के ब्रांच बंद रहेंगे. 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान को लेकर कुछ जगहों पर बैंक बंद हैं. इसके अलावा, 23 मई को गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही, 25 मई को नजरूल जयंती के चलते कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेंगे जबकि इसी दिन आम चुनाव 2024 का छठा चरण है जिसके चलते त्रिपुरा, उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे. 26 मई को महीने के आखिरी रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

Published - May 19, 2024, 11:20 IST