केंद्र सरकार ने महादेव ऐप और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी मंचों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर यह रोक लगाई है. एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट पर रोक लगाने के अदेश जारी किए हैं.
बयान में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसा करने का अधिकार होने के बावजूद इन मंचों पर रोक लगाने का अनुरोध नहीं किया. ईडी की तरफ से जांच और छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापा पड़ने के बाद यह अवैध सट्टेबाजी एप सिंडिकेट के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में एप के गैरकानूनी संचालन की बात सामने आई है.
मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आरोपी भीम सिंह यादव और असीम दास को मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम की धारा 19 के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया है. भीम सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल है और असीम दास महादेव एप के मालिकों की ओर से पैसा पहुंचाता था. ये दोनों फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. ईडी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सट्टेबाजी कराने वाले महादेव एप के प्रमोटरों की ओर से 508 करोड़ रुपए दिए जाने का दावा किया है. ईडी के मुताबिक असीम दास के मोबाइल और ईमेल से मिले इलेक्ट्रानिक दस्तावेज से भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए जाने के प्रारंभिक सुबूत मिले हैं और इसकी जांच की जा रही है.