जून में सीएनजी से चलने वाली बाइक होगी लॉन्‍च

20 साल पहले आई पल्सर बाइक की बिक्री के जल्द ही 20 लाख यूनिट का आंकड़ा पार हो जाने की उम्मीद है.

जून में सीएनजी से चलने वाली बाइक होगी लॉन्‍च

टू-व्‍हीलर मैन्‍यूफैक्‍चरिंग कंपनी बजाज ऑटो सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिलों (CNG Bike) का पोर्टफोलियो तैयार करने में जुटी हुई है और वह इस साल जून में ऐसी पहली बाइक उतारने की योजना बना रही है. बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने शुक्रवार को कहा कि स्वच्छ ईंधन से चलने वाली पहली बाइक जून में बाजार में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि नई बाइक किफायती सफर को लेकर जागरूक ग्राहकों को लक्ष्‍य करेगी और एक अलग ब्रांड के तहत बाजार में उतारी जा सकती है.

हालांकि, बजाज ने कहा कि इस बाइक की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग की लागत अधिक होने से इसकी कीमत पेट्रोल बाइक की तुलना में अधिक हो सकती है. उन्‍होंने यह भी कहा कि 20 साल पहले आई पल्सर बाइक की बिक्री के जल्द ही 20 लाख यूनिट का आंकड़ा पार हो जाने की उम्मीद है.

जून में आने वाली इस सीएनजी बाइक की प्राइस की बात करें तो यह मौजूदा पेट्रोल बाइक की तुलना में 10 से 15 फीसद ज्‍यादा हो सकती है. इसमें सीएनजी का छोटा सिलेंडर हो सकता है लेकिन सीएनजी किट कहां लगेगी, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है. हाल ही बजाज ने ग्‍लाइडर, मैराथन, ट्रेकर और फ्रीडम नाम को ट्रेडमार्क कराया है. इससे पता चलता है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में कई और बाइक्‍स भी भविष्‍य में शामिल हो सकते हैं.

उन्होंने अगले पांच साल में कॉरपोरेट सोशल रिस्‍पांसिबिलिटी (सीएसआर) के लिए बजाज समूह द्वारा 5,000 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई. इससे भविष्य के दो करोड़ से अधिक युवाओं को लाभ होगा और वे भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था द्वारा पेश किए गए रोजगार और उद्यमशीलता के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे.

Published - March 22, 2024, 06:41 IST