SUV की मांग से ऑटो बिक्री की रफ्तार बरकरार, फरवरी तीसरा सबसे अच्‍छा महीना

मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स की बिक्री फरवरी में तेज रही है

SUV की मांग से ऑटो बिक्री की रफ्तार बरकरार, फरवरी तीसरा सबसे अच्‍छा महीना

स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मजबूत मांग से वाहनों की बिक्री में फरवरी में उछाल आया. प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स की बिक्री फरवरी में तेज रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और होंडा कार्स ने भी फरवरी में अच्छी बिक्री दर्ज की. फरवरी उद्योग के लिए बिक्री का अब तक का तीसरा सबसे अच्छा महीना साबित हुआ. इस साल जनवरी में सबसे अधिक 3,94,500 यात्री वाहनों की थोक बिक्री हुई थी. इसके बाद 3,91,811 इकाइयों की थोक बिक्री के साथ अक्टूबर 2023 का स्थान रहा.

मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी महीने में कुल 1,97,471 इकाइयों की थोक बिक्री की जो सालाना आधार पर 15 फीसद अधिक है. कंपनी ने शुक्रवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,72,321 इकाइयों की बिक्री की थी. आलोच्य अवधि में मारुति की घरेलू यात्री वाहन बिक्री नौ फीसद बढ़कर 1,60,271 इकाई हो गई.
ब्रेजा, एर्टिगा और ग्रैंड विटारा जैसे यूटिलिटी वाहनों के खंड ने बीते माह 82 फीसद का जोरदार उछाल हासिल किया. फरवरी में मारुति ने 61,234 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की जबकि साल भर पहले यह संख्या 33,550 थी.

टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री फरवरी में आठ फीसद बढ़कर 86,406 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 79,705 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल घरेलू बिक्री पिछले साल के इसी महीने के 78,006 इकाइयों के मुकाबले 84,834 इकाई रही, जो नौ फीसद की वृद्धि है.

हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 4.5 फीसद बढ़कर 60,501 इकाई रही. हुंडई मोटर इंडिया लि. ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने बीते वर्ष इसी माह में 57,851 वाहन बेचे थे. वाहनों की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत बढ़कर 50,201 इकाई रही. यह एक साल पहले इसी महीने में 47,001 इकाई थी.

घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की फरवरी में कुल बिक्री 24 फीसद बढ़कर 72,923 इकाई हो गई. कंपनी ने कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 58,801 इकाइयों की थोक बिक्री की थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 40 फीसद बढ़कर 42,401 इकाई हो गई, जो पिछले साल फरवरी में 30,358 इकाई थी.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने फरवरी में 25,220 इकाइयों की बिक्री के साथ अब तक की अपनी सबसे अच्छी मासिक थोक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने शुक्रवार को फरवरी के थोक बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उसकी आपूर्ति पिछले महीने 61 फीसद बढ़कर 25,220 इकाई हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में उसने 15,685 वाहनों की बिक्री की थी.

टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि फरवरी में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर 33 फीसद बढ़कर 3,68,424 इकाई रही. कंपनी ने फरवरी 2023 में 2,76,150 इकाइयों की बिक्री की थी.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की फरवरी में कुल बिक्री 86 फीसद बढ़कर 4,58,711 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 2,47,195 इकाइयां बेची थी.

Published - March 2, 2024, 01:54 IST