AU स्माल फाइनेंस बैंक ने जोड़े 4 लाख नए ग्राहक

AU बैंक की परिचालन क्षमता भी शानदार रही है. बैंक की कारोबारी बढ़त इस वित्त वर्ष में लगातार कायम रही.

AU स्माल फाइनेंस बैंक ने जोड़े 4 लाख नए ग्राहक

AU स्मॉल फायनेंस बैंक ने 4 लाख नए ग्राहक बनाए हैं. इस बढ़ोतरी का बड़ा हिस्सा डिजिटल प्रोडक्टस रहा है. इस वर्ग में AU बैंक ने तीसरी तिमाही में 45 फीसदी नए ग्राहक बनाए हैं. अब इसके ग्राहकों की संख्या 40 लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई है. तीसरी तिमाही में AU बैंक के 8 लाख 30 हजार से अधिक  क्रेडिट कार्ड के ग्राहक बढ़ गए हैं.

AU बैंक की बढ़त बरकरार

AU बैंक की परिचालन क्षमता भी शानदार रही है. बैंक की कारोबारी बढ़त इस वित्त वर्ष में लगातार कायम रही. तीसरी तिमाही के नतीजे भी इस बात की गवाही दे रहे हैं. बैंक की बैलेंस शीट एक लाख करोड़ के पार पहुंच गई है.

AU बैंक जमा रकम में बढ़त

AU बैंक के पास बैंक के पास कुल जमा रकम 80 हजार करोड़ के पार पहुंच गई है. बैंक की जमा रकम में 31 प्रतिशत की शानदार वार्षिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सिर्फ तीसरी तिमाही की बात की जाए तो AU बैंक की जमा रकम 6 फीसदी बढ़ गई है. मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक बैंक का मुनाफा 16 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1,164 करोड़ रुपए हो गया है.

AU बैंक की बढ़ी कमाई

बैंक का ग्रोस एडवांस सालाना 20 प्रतिशत बढ़ा है. इसके अलावा इस तिमाही की बात की जाए तो ग्रोस एडवांस 4 फीसदी बढ़ गई है. बैंक का ग्रोस एडवांस 67,624 करोड़ हो गया है.

AU बैंक ने प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेशन मुनाफे में सालाना 18 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है. ये मुनाफा 657 करोड़ रुपए ज्यादा वार्षिक तौर पर दर्ज किया गया है. बैंक को ब्याज से होने वाली कमाई भी बढ़ गई है. AU बैंक ने अपने ग्राहकों से 15 फीसदी सालाना ब्याज की कमाई की है. ब्याज से होने वाली ये कमाई अब 1,325 करोड़ रुपए बढ़ गई है. जबकि कंपनी का वार्षिक ब्याज मार्जिन 5.5 प्रतिशत के स्तर पर बना हुआ है.

Published - January 25, 2024, 08:38 IST