अशोक वासवानी होंगे कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ, RBI ने दी मंजूरी

आरबीआई ने बैंक सीईओ के रूप में अशोक वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है

अशोक वासवानी होंगे कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ, RBI ने दी मंजूरी

अनुभवी बैंकर अशोक वासवानी कोटक महिंद्रा बैंक के नए एमडी एवं सीईओ होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने अशोक वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है. कोटक महिंद्रा बैंक के सह संस्थापक उदय कोटक ने पिछले महीने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से यह पद खाली था. खुद उदय कोटक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वासवानी की नियुक्ति की जानकारी दी है.

उदय कोटक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर पोस्ट में लिखा, “मुझे खुशी है कि आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक के अगले सीईओ के रूप में अशोक वासवानी की हमारी सिफारिश को मंजूरी दे दी है। अशोक एक विश्व स्तरीय लीडर और डिजिटल एवं ग्राहक सुविधा पर फोकस करने वाले बैंकर हैं। मुझे गर्व है कि हम कोटक और कल के भारत का निर्माण करने के लिए एक ‘ग्लोबल इंडियन’ को भारत लेकर आए हैं.”

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को घोषणा करते हुए बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक के अगले प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) के रूप में अशोक वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

बैंक ने बताया कि एमडी एवं सीईओ के रूप में वासवानी का कार्यकाल उनके आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन साल का होगा. माना जा रहा है कि वासवानी 1 जनवरी, 2024 से बैंक के एमडी एवं सीईओ का पदभार संभालेंगे. फिलहाल अशोक वासवानी की नि​युक्ति को लेकर शेयरधारकों की मंजूली मिलना बाकी है.

दुनिया भर के बैंकिंग क्षेत्र में अशोक वासवानी एक चिर परिचित चेहरा हैं. बैंकिंग क्षेत्र में उनके पास काफी लंबा अनुभव है. एक लीडर के रूप में वे लंबे समय तक भूमिका निभा चुके हैं.

अशोक वासवानी के पास बैंकिंग उद्योग में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है. उन्हें इस क्षेत्र में एक अनुभवी पेशेवर माना जाता है. वे सिटीग्रुप और बार्कलेज़ जैसे दिग्गज बैंकों में प्रमुख भूमिकाएँ निभा चुके हैं। विशेष रूप से, उन्होंने बार्कलेज़ बैंक, यूके के सीईओ के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाग चुके हैं. वे बार्कलेज बैंक के ग्लोबल कंज्यूमर, प्राइवेट, कॉर्पोरेट और पेमेंट डिवीजन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

Published - October 21, 2023, 05:12 IST