Apple WWDC 2024 : जून में होगा एप्‍पल का मेगा इवेंट, AI अपडेट पर सबकी निगाहें

10 जून से 14 जून तक चलेगा इवेंट, इस दौरान एप्‍पल कई सॉफ़्टवेयर अपडेट समेत नए हार्डवेयर पेश कर सकता है

Apple WWDC 2024 : जून में होगा एप्‍पल का मेगा इवेंट, AI अपडेट पर सबकी निगाहें

टेक दिग्गज Apple जल्‍द ही अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) शुरू करने वाला है. इसका आगाज 10 जून से होगा, जो 14 जून तक चलेगा. इस दौरान एप्‍पल कई सॉफ़्टवेयर अपडेट समेत नए हार्डवेयर पेश कर सकता है. प्रोग्राम में जेनेरिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर भी बड़े ऐलान हो सकते हैं. कई रिपोर्टों से पता चलता है कि एप्पल ने अपने खुद के एआई मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण संसाधन आवंटित किए हैं, इस पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार एप्‍पल अपने उपकरणों में सीमलेस इंटीग्रेशन पर ध्‍यान दे रहा है. इसके लिए सभी एआई डेवलपर्स को शामिल करने के लिए वह अपने इकोसिस्‍टम का विस्तार भी कर सकता है. इसके अलावा क्लाउड-आधारित AI सुविधाओं के लिए Google, OpenAI, या Anthropic (या चीन में Baidu) जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के साथ साझेदारी भी कर सकता है, हालांकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.

जेनरेटिव AI से बढ़ेगी डिवाइस की ताकत

Apple ने लंबे समय से ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का समर्थन किया है. अब कंपनी जेनरेटिव AI को अपनी ताकत बढ़ाने के लिए उपयोग करने वाला है. वे इसके जरिए अपनी डिवाइसेस को और ज्‍यादा कारगर बनाने की तैयारी में हैं. खासतौर पर एम3 मैकबुक एयर जैसे प्रोडक्‍ट में इसका इस्‍तेमाल किया जाएगा.

इन घोषणाओं पर भी होगी नजर

WWDC में iOS, iPadOS, macOS, watchOS और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में अपडेट से संबंधित कई घोषणाओं पर भी सबकी नजर होगी. आईफ़ोन को बेहतर बनाने के लिए इस पर ऐप आइकन को कस्टमाइज़ करने की क्षमता, फ्रीफ़ॉर्म में विजुअल की शुरूआत और नए एक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा दो नए एयरपॉड्स मॉडल के लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है. इसके अलावा मैक्स हेडफोन में यूएसबी-सी कनेक्टिविटी का भी स‍ही किया जाएगा.

पिछले साल ये था खास

पिछले साल के WWDC में Apple ने विज़न प्रो हेडसेट को लॉन्‍च किया था. इसके साथ ही, कंपनी ने वॉचओएस का विजेट-केंद्रित ओवरहाल, आईओएस 17 का स्टैंडबाय मोड, मैकओएस के लिए डेस्कटॉप विजेट और गेमिंग क्षेत्र को लक्षित करने वाली पहल जैसे महत्वपूर्ण अपडेट भी पेश किए थे. कंपनी ने पिछले साल अपने Apple सिलिकॉन परिवर्तन के पूरा होने के साथ मैक प्रो की शुरुआत की थी, जिसे बाद में नए मैक स्टूडियो में इंटीग्रेड किया गया. इसके अलावा मैकबुक एयर को 15-इंच वेरिएंट की शुरुआत के साथ बढ़ावा मिला.

Published - March 27, 2024, 11:56 IST