भारत की सख्ती आई काम, Apple ने हटाए Binance समेत ये क्रिप्‍टो ऐप्‍स

एप्‍पल ने ये कार्रवाई पिछले महीने वित्त मंत्रालय की ओर से 9 वर्चुअल डिजिटल एसेट सेवा-प्रदाताओं को भेजे गए नोटिस के बाद की है

भारत की सख्ती आई काम, Apple ने हटाए Binance समेत ये क्रिप्‍टो ऐप्‍स

भारतीय सरकार की ओर से क्रिप्‍टो ऐप्‍स को लेकर की जा रही सख्‍ती के बाद दिग्‍गज टेक कंपनी एप्‍पल (Apple) ने बड़ा कदम उठाया है. एप्‍पल ने अपने ऐप स्‍टोर से तीन ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे Binance, Kucoin और OKX को हटा दिया है. एप्‍पल ने ये कार्रवाई पिछले महीने वित्त मंत्रालय की ओर से 9 वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) सेवा-प्रदाताओं को भेजे गए कारण बताओ नोटिस के बाद की है. इन क्रिप्‍टो ऐप्‍स पर भारतीय कानून के उल्‍लंघन का आरोप है.

वित्त मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इन एक्सचेंजों के यूआरएल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था. फिलहाल ये ऐप्स गूगल के प्ले स्टोर पर अभी भी मौजूद हैं, लेकिन माना जा रहा है कि जल्‍द ही इन्हें गूगल प्ले स्टोर से भी हटा दिया जाएगा. यूआरएल को ब्लॉक करने पर एमईआईटीवाई की ओर से जारी एक बयान के तहत वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ऑफशोर और ऑनशोर वर्चुअल डिजिटल एसेट सेवा प्रदाता भारत में काम कर रहे हैं. ये वर्चुअल डिजिटल एसेट्स और फिएट मुद्राओं के बीच एक्‍सचेंज, वर्चुअल डिजिटल एसेट्स को ट्रांसफर करने समेत अन्‍य गतिविधियों में शामिल हैं. उन पर नियंत्रण करने वाले उपकरणों को वित्तीय खुफिया इकाई-भारत के साथ पंजीकृत होना चाहिए और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों का पालन करना चाहिए.

इन 9 क्रिप्‍टो वीडीए को भेजा गया था नोटिस

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 28 दिसंबर, 2023 को देश के मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों का अनुपालन नहीं करने के लिए नौ क्रिप्टो वीडीए को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इनमें बिनेंस, कुकोइन, हाउबी, क्रैकेन, गेट.आईओ, बिट्ट्रेक्स, बिटस्टैम्प, एमईएक्ससी ग्लोबल और बिटफिनेक्स शामिल हैं. इन पर स्थानीय कर नियमों का पंजीकरण और पालन न करके भारत में अवैध रूप से संचालन करने का आरोप है.

Published - January 11, 2024, 01:06 IST