Apple ने भारत में बनाए 14 अरब डॉलर के iPhone

ताइवान के दो प्रमुख निर्माताओं फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने भारत में एप्पल के उत्पादन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Apple ने भारत में बनाए 14 अरब डॉलर के iPhone

Apple ने भारत में अपने iPhone उत्पादन में वृद्धि की है. वित्त वर्ष 2023-24 में एप्पल ने 14 अरब डॉलर के iPhone की असेंबलिंग की है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple अब भारत में अपने लगभग 14 फीसद फ्लैगशिप डिवाइस का निर्माण करता है. इसका मतलब है कि अब एप्पल 7 में से 1 iPhone का उत्पादन भारत में कर रही है.

कहां-कहां बनते हैं iphone

ताइवान के दो प्रमुख निर्माताओं फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने भारत में एप्पल के उत्पादन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन ने भारत में बने लगभग 67 फीसद iPhones को असेंबल किया है जबकि पेगाट्रॉन कॉर्प ने लगभग 17 फीसद का योगदान दिया है. बचे हुए आईफोन्स का उत्पादन कर्नाटक में विस्ट्रॉन कॉर्प के प्लांट में किया गया था जिसे पिछले साल टाटा समूह ने अपने कब्जे में ले लिया था. Apple ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

चीन पर निर्भरता कम करने की कोशिश

भारत में iPhone उत्पादन बढ़ाने के लिए Apple का कदम तब आया है जब एप्पल अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते चीन के अलावा अन्य देशों में अपनी सप्लाई चेन का विस्तार करने की कोशिश कर रही है. हालाँकि चीन वैश्विक स्तर पर iPhone निर्माण का सबसे बड़ा केंद्र है. Apple रणनीतिक रूप से एक ही जगह पर निर्भरता कम करने के लिए अपने विनिर्माण का विस्तार कर रहा है.

टाटा को नियंत्रण देना चाहती है पेगाट्रॉन

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पेगाट्रॉन कथित तौर पर तमिलनाडु में चेन्नई के पास स्थित अपनी एकमात्र iPhone मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का नियंत्रण टाटा समूह को देने के लिए बातचीत कर रहा है. इसके अलावा टाटा समूह तमिलनाडु के होसुर में एक और प्लांट का निर्माण कर रहा है, जहां पेगाट्रॉन को इसका जॉइंट वेंचर पार्टनर बन सकता है.

Published - April 10, 2024, 04:14 IST