आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल का भारतीय कारोबार 50 हजार करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल बिक्री में 48 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 49,321 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी के शुद्ध लाभ में भी उछाल दर्ज किया गया है. कंपनी का शुद्ध लाभ 76 फीसदी बढ़कर 2,229 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. बीते 5 साल में भारत में एप्पल के शुद्ध लाभ में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स यह जानकारी मिली है.
नई जेनरेशन वाले डिवाइसों की बिक्री ज्यादा रहने की वजह से एप्पल इंडिया के मुनाफे में उछाल आया है. बता दें कि कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन इन डिवाइसेज में ज्यादा रहता है. कंपनी को कंपोनेंट्स की लागत में कमी से भी लाभ को बढ़ाने में मदद मिली है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसंधान निदेशक तरुण पाठक के मुताबिक भारत में एप्पल का कारोबार बढ़ता रहेगा.
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा दस्तावेजों से पता चला है कि एप्पल इंडिया के राजस्व का करीब 94.6 फीसदी हिस्सा प्रोडक्ट्स की बिक्री से आया है. वहीं करीब 5.4 फीसदी आमदनी उसे मेंटेनेंस और सर्विसेज से आया है. गौरतलब है कि 2023 की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि एप्पल ने अपने कुल उत्पादन का करीब 25 फीसद भारत में करने का लक्ष्य बनाया हुआ है. फिलहाल भारत में एप्पल का उत्पादन 5 से 7 फीसद के करीब है.