सस्‍ते में मिलेंगे कपड़े से लेकर जूते, अमेजन लाया ये नया स्‍टोर

कंपनी ने भारत में एंड्रॉइड ऐप पर ये नया स्टोर लॉन्च किया है, इसमें किफायती, ट्रेंडी फैशन और लाइफस्‍टायल प्रोडक्‍ट मिलेंगे

सस्‍ते में मिलेंगे कपड़े से लेकर जूते, अमेजन लाया ये नया स्‍टोर

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में बाज़ार नामक एक खास स्‍टोर लेकर आया है. इसमें आपको किफायती, ट्रेंडी फैशन और लाइफस्‍टायल प्रोडक्‍ट मिलेंगे. अमेजन ने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट और रिलायंस के अजियो को टक्‍कर देने के लिए इसे पेश किया है. कंपनी ने भारत में एंड्रॉइड ऐप पर ये नया स्टोर लॉन्च किया है.

अमेजन ने फरवरी में नए स्टोर के लिए विक्रेताओं की भर्ती शुरू की थी, जिसमें उन्हें “परेशानी मुक्त” डिलीवरी, जीरो रेफरल शुल्क और विशाल ग्राहक आधार तक पहुंच का वादा किया गया था. कंपनी ने अपने पेज पर लिखा है कि आप नये प्‍लेटफॉर्म पर कपड़े, सहायक उपकरण और आभूषण से लेकर हैंडबैग, जूते, पारंपरिक और पश्चिमी परिधान और रसोई के बर्तन, तौलिये, बिस्तर लिनेन और सजावट के सामान सहित घरेलू सामान सस्‍ते में खरीद सकते हैं.

अमेजन के लिए भारत एक प्रमुख विदेशी बाज़ार है, जिसने अब तक देश में 11 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है. कंपनी की क्लाउड इकाई, AWS के भारतीय बाज़ार में अपनी अच्‍छी स्थिति बनाए रखने के बावजूद, अमेज़न की ई-कॉमर्स शाखा फ्लिपकार्ट के बाद दूसरे स्थान पर है.

पिछले साल, मुख्य कार्यकारी एंडी जेसी ने 2030 तक भारत में AWS में 12.7 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना की घोषणा की, जबकि इसी अवधि के दौरान ई-कॉमर्स डिवीजन में 2 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करने की भी प्रतिबद्धता जताई.

ई-कॉमर्स मार्केट का बढ़ा ट्रेंड

हाल के कुछ वर्षों में भारत में फास्ट-फ़ैशन ई-कॉमर्स की ग्रोथ तेजी से हुई है. स्थानीय स्टार्टअप ज़ारा, एचएंडएम और यूनीक्लो जैसे वैश्विक ब्रांडों से प्रेरणा ले रहे हैं. वहीं फ्लिपकार्ट वर्तमान में इस श्रेणी में सबसे आगे है, इसे रिलायंस के Ajio से टक्‍कर मिल रही है. Ajio ने पिछले साल अपना खुद का फास्ट-फ़ैशन प्लेटफ़ॉर्म, Ajio स्ट्रीट लॉन्च किया था, जो 199 भारतीय रुपए से भी कम कीमत पर कपड़ों और एक्सेसरीज़ का एक विस्तृत रेंज उपलब्‍ध कराता है. प्लेटफ़ॉर्म अपने उत्पादों के लिए “न्यूनतम कीमत” की गारंटी देता है साथ ही फ्री डिलीवरी की सुविधा भी देता है. इसमें सीधे रिटर्न का भी विकल्‍प मिलता है.

Published - April 6, 2024, 03:56 IST