नए साल पर हवाई यात्रा होगी सस्‍ती, एयरलाइन कंपनियों ने दी छूट

कुछ एयरलाइन कंपनियां टिकट बुकिंग पर 30 फीसद तक का डिस्‍काउंट दे रही हैं

नए साल पर हवाई यात्रा होगी सस्‍ती, एयरलाइन कंपनियों ने दी छूट

इस बार साल के आखिर में हवाई सफर की मांग कम देखने को मिली. इसी के चलते एयरलाइन कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट दे रही हैं. दिल्‍ली-गोवा से लेकर मुंबई-जयपुर जैसे प्रमुख रूटों के लिए 31 दिसंबर से पहले और नए साल के पहले दो हफ्तों तक सामान्‍य किराया लिया जाएगा. वहीं कुछ एयरलाइन कंपनियां टिकट बुकिंग पर 30 फीसद तक का डिस्‍काउंट दे रही हैं.

आंकड़ों के अनुसार शीर्ष मेट्रो शहरों से छुट्टियां मनाने की प्रमुख जगहों के लिए हवाई किराए में इस बार साल के अंत में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है, जिससे एयरलाइंस को उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए छूट देने के लिए मजबूर होना पड़ा है. नए साल के शुरुआती हफ्तों तक मुंबई-श्रीनगर, मुंबई-गोवा, मुंबई-जयपुर, मुंबई-शिमला, दिल्ली-गोवा और दिल्ली-कोच्चि जैसे मार्गों पर नॉन-स्टॉप उड़ानों का किराया बरकरार रहेगा. उदाहरण के लिए, 31 दिसंबर तक मुंबई से दिल्ली की नॉन-स्टॉप उड़ान अपनी सामान्य दर लगभग 4,700 से 5,000 रुपए पर उपलब्ध है. वहीं पिछले साल इसी दौरान इस मार्ग पर किराया बढ़कर 14,000 से 27,000 रुपए हो गया था. इसी तरह दिल्ली से गोवा के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान अभी 8,700 रुपए पर उपलब्ध है. जबकि मुंबई से गोवा की उड़ान महज 3,630 रुपए में है, जो साल के शेष दिनों के लिए लगभग अपने सबसे निचले स्तर पर है.

अकासा एयर ने अपनी सभी उड़ानों पर 30% तक की छूट दी है, जबकि विस्तारा ने अपने ‘क्रिसमस सेल’ प्रचार के तहत1,924 से शुरू होने वाले एकतरफा घरेलू किराए की पेशकश की है. वहीं एयर इंडिया ने अपने सभी घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर 30 फीसद तक की छूट दिए जाने की घोषणा की थी. ये ऑफर दिसंबर 2023 से मई 2024 के दौरान यात्रा के लिए उपलब्‍ध होगा.

Published - December 28, 2023, 02:59 IST