अगर आप इस साल होली के आसपास अपनी यात्रा प्लान कर रहे हैं तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल खास रूटों के लिए हवाई किराया महंगा होने वाला है. विमान संचालन की कमी और मजबूत मांग के चलते यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ सकता है. आंकड़ों के अनुसार मार्च में भारतीय विमानन कंपनियां प्रति सप्ताह 21,299 उड़ानें संचालित करने वाली हैं, जो पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में महज 0.5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्शाता है.
छोटी दूरी की यात्राओं की ज्यादा संभावना
इस साल होली 25 मार्च को बनाई जाएगी, रंगों का यह त्योहार गणतंत्र दिवस के बाद साल का दूसरा लंबा वीकेंड होगा. ऐसे में लोग छोटी दूरी की यात्रा ज्यादा कर सकते हैं. होली को ध्यान में रखते हुए इसमें 30-35 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. कॉर्पोरेट यात्रा और यात्रा प्लेटफॉर्म उद्योग से जुड़ी सबीना चोपड़ा का कहना है कि हवाई यात्रा करने वालों में अधिकतर वृद्धि मेट्रो शहरों से टियर- II और टियर -III क्षेत्रों के लिए होगी. लोग अपने घरों के लिए सफर करेंगे. ऐसे में आगरा, मथुरा, वृन्दावन, वाराणसी, जयपुर और अमृतसर जैसे शहरों के लिए बुकिंग में बढ़ोतरी की उम्मीद है. इसके अलावा नई दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद जैसे व्यापारिक केंद्र में भी बढ़ी हुई गतिविधि देखने को मिल सकती है.
इन रूटों पर ज्यादा महंगा होगा सफर
ट्रैवल वेबसाइट इक्सिगो के आंकड़ों के मुताबिक, होली सप्ताह (मार्च 19-25) के दौरान कुछ प्रमुख रूटों के लिए किराया ज्यादा महंगा हो सकता है. इनमें दिल्ली-गोवा रूट भी इनमें से एक है. यहां के लिए औसत हवाई किराया 16,362 रुपए है, जो पिछले साल के इसी सप्ताह (2 मार्च) की तुलना में 196.1 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि है. वहीं मुंबई-लखनऊ मार्ग का औसत हवाई किराया 6,441 रुपए है, जो पिछले साल के इसी सप्ताह की तुलना में 27.5 प्रतिशत ज्यादा है.
होटलों की भी मांग तेज
होली के लंबे वीकेंड पर बहुत से लोग घर जाने के अलावा प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूमने भी जाते हैं. इसके लिए होटलों की मांग भी तेज हो गई है. जानकारों के मुताबिक आगरा, मथुरा, वृन्दावन और वाराणसी जैसे शहरों में कमरे की दरें 10-12 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. एमआरएस ग्रुप ऑफ होटल्स, जो सूर्यगढ़ जैसलमेर और नरेंद्र भवन बीकानेर जैसे ब्रांड संचालित करता है, उनके मुताबिक होली के दौरान मांग में वृद्धि देखी गई है. वर्तमान में, हमारे 50 प्रतिशत कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं. इसी तरह राजस्थान में सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में, IHG होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में भी बुकिंग जोरों पर है.