एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के कर्मचारियों को सिक लीव लेना पड़ा भारी, कंपनी ने नौकरी से निकाला

कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर बर्खास्‍तगी का नोटिस भेजा

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के कर्मचारियों को सिक लीव लेना पड़ा भारी, कंपनी ने नौकरी से निकाला

100 से ज्‍यादा केबिन क्रू मेंबर्स के अचानक छुट्टी लेने से नाराज एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है. एयर इंडिया ने बुधवार को क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया. इस सिलसिले में कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर बर्खास्‍तगी का नोटिस भेजा. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस सिलसिले में पोस्‍ट के जरिए जानकारी भी दी.

बता दें एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के लगभग 100 से ज्‍यादा केबिन क्रू सदस्‍य सीक लीव लेकर छुट्टी पर चले गए, जिसकी वजह से मंगलवार से लगभग 91 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. वहीं कई उड़ानें देर से संचालित हो पाईं. बिजनेस स्‍टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों को होने वाली इसी असुविधा को देखते हुए एयरलाइन कंपनी ने बिना स्‍पष्‍ट कारण के एक साथ इतने कर्मचारियों के छुट्टी लेने पर कार्रवाई की है. कंपनी ने इसे आंदोलनकारी कर्मचारियों का मनमाना रवैया बताया. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा, “काम के समय अचानक बीमार होने की सूचना देने का ये कदम एक सोची समझी रणनीति है. ये उड़ान संचालित न करने और की सेवाओं को बाधित करने के बराबर है. यह न केवल मौजूदा कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि यह एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड कर्मचारी सेवा नियमों का भी उल्लंघन है.” कर्मचारियों के इस गैर जिम्‍मेदार हरकत के बाद ही एयरलाइन कंपनी ने उन्‍हें नौकरी से हटाने का ऐलान किया.

टरमिनेशन लेटर में लिखी ये बात

कर्मचारियों को भेजे गए बर्खास्तगी पत्र यानी टरमिनेशन लेटर में एयरलाइन ने लिखा है कि केबिन क्रू के सदस्यों ने “लगभग एक ही समय में बीमार” होने की सूचना दी. यह रिपोर्ट स्पष्ट रूप से बिना किसी उचित कारण के काम से बचने और गैरहाजिरी की ओर इशारा करती है. एयरनाइन कंपनी ने ऐसे कर्मचारियों को आंदोलनकारी करार दिया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह के अनुसार, मंगलवार रात से 100 से अधिक केबिन क्रू सदस्यों ने अपनी निर्धारित उड़ान ड्यूटी से ठीक पहले बीमार होने की सूचना दी थी.

मर्जर की चल रही प्रक्रिया

एयर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया), टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की दोनों सहायक कंपनियाें के मर्जर की प्रक्रिया चल रही है. ये एकीकृत होकर कम लागत वाली एयरलाइन बनाने का काम करेंगे. हालांकि सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू सदस्य AIX कनेक्ट में अपने समकक्षों की तुलना में उनके व्यवहार में कथित “असमानता” का विरोध कर रहे हैं.

Published - May 9, 2024, 09:22 IST