रविवार को कौन-कौन से बैंक खुले रहेंगे, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि 31 मार्च 2024 को सभी एजेंसी बैंक खुले रहेंगे.

रविवार को कौन-कौन से बैंक खुले रहेंगे, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

इस बार रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि 31 मार्च 2024 को सभी एजेंसी बैंक खुले रहेंगे. वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने की वजह से रविवार के दिन भी बैंकों को कामकाज जारी रखने का आदेश दिया गया है. आरबीआई एक्ट के सेक्शन 45 के तहत सभी सरकारी और कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक में 31 मार्च को सामान्य रूप से कामकाज होगा. यह जानकारी RBI की वेबसाइट पर दी गई है.

यह बैंक रोजाना की तरह सामान्य काम काज के घंटों तक खुले रहेंगे. इसके साथ ही रात 12 बजे तक एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. इसके सरकारी चेक की क्लीयरिंग के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. दरअसल फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन सभी लेन-देन उसी दिन दर्ज हो और किसी भी ट्रांजेक्शन में कोई समस्या न हो ये सुनिश्चित करने के लिए बैंकों को कामकाज जारी रखने के आदेश दिए गए हैं.

रविवार को सिर्फ एजेंसी बैंक खुले रहेंगे जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है

सार्वजनिक क्षेत्र के एजेंसी बैंक

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा
  2.  बैंक ऑफ इंडिया
  3.  बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  4. केनरा बैंक
  5.  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  6.  इंडियन बैंक
  7.  इंडियन ओवरसीज बैंक
  8.  पंजाब एंड सिंध बैंक
  9.  पंजाब नेशनल बैंक
  10.  भारतीय स्टेट बैंक
  11.  यूको बैंक
  12.  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

शेड्यूल प्राइवेट सेक्टर बैंक

  1. एक्सिस बैंक लिमिटेड
  2. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
  3.  डीसीबी बैंक लिमिटेड
  4. फेडरल बैंक लिमिटेड
  5.  एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
  6.  आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
  7.  आईडीबीआई बैंक लिमिटेड
  8.  आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड
  9.  इंडसइंड बैंक लिमिटेड
  10.  जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड
  11.  कर्नाटक बैंक लिमिटेड
  12.  करूर वैश्य बैंक लिमिटेड
  13.  कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
  14.  आरबीएल बैंक लिमिटेड
  15.  साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
  16.  यस बैंक लिमिटेड
  17.  धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
  18.  बंधन बैंक लिमिटेड
  19.  सीएसबी बैंक लिमिटेड
  20.  तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड

विदेशी बैंक

DBS बैंक इंडिया लिमिटेड

Published - March 21, 2024, 07:53 IST