अदानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई टली

सुप्रीम कोर्ट अदानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर 2023 को करेगा

अदानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई टली

सुप्रीम कोर्ट ने अदानी-हिंडनबर्ग मामले की आज होने वाली सुनवाई को 1 हफ्ते के लिए टाल दिया है. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर 2023 को करेगा. सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी की जांच रिपोर्ट पर आज सुनवाई होनी थी. बता दें कि सेबी ने अगस्त में कोर्ट को जानकारी दी थी कि उसने अदानी समूह के खिलाफ दो को छोड़कर सभी आरोपों की जांच को पूरा कर लिया है.

24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में अदानी समूह के ऊपर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए थे. इसमें यह आरोप थे कि अदानी समूह ने टैक्‍स हैवन देशों के जरिए निवेश किया है और शेयरों में हेराफेरी की है. अडानी समूह ने सभी आरोपों को निराधार बताया था. हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट के आने के बाद समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. 2 मार्च 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया था. कमेटी के ऊपर अदानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट की जांच और छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए सेबी के मौजूदा रेग्युलेटरी मैकेनिज्म की समीक्षा करने का जिम्मा था.

कमेटी ने कहा था कि उसे ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे यह माना जाए कि बाजार नियामक SEBI ने कोई नियामकीय चूक की है. हालांकि अदानी समूह से जुड़े 13 विदेशी एंटिटी के मालिकाना हक पर सवाल उठाए थे. कमेटी ने यह भी कहा था कि इस बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता कि न्‍यूनतम पब्लिक शेयर होल्डिंग या रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्‍शन के मामले में किसी तरह की नियामक विफलता हुई है.

Published - October 13, 2023, 03:20 IST