अदानी समूह की नौ लिस्टेड कंपनियों का शुद्ध लाभ (Net Profit) इस साल अप्रैल- सितंबर में बढ़ गया है. इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 107.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, ये बढ़कर 23,929 करोड़ रुपए हो गया है. मगर इस अवधि में समूह की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनियों की शुद्ध बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 1.49 लाख करोड़ रुपए रह गई है. छह महीनों के आंकड़ों के अनुसार, समूह की नौ कंपनियों का ऋण 7.7 प्रतिशत बढ़कर 2.39 लाख करोड़ रुपए हो गया. इसकी तुलना में जो कंपनियां सेंसेक्स का हिस्सा हैं, उन्होंने पहली छमाही में शुद्ध बिक्री में 8.1 प्रतिशत और शुद्ध लाभ में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
समूह के एक सूत्र के मुताबिक, साल की पहली छमाही में कंपनियों के पास नकदी बढ़कर 43,160 करोड़ रुपए (5.2 अरब डॉलर) हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 33,200 करोड़ रुपए (4 अरब डॉलर) थी. समूह की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज पर 30 सितंबर तक 42,100 करोड़ रुपए का सकल कर्ज था, जो छह महीने पहले (मार्च अंत) 38,320 करोड़ रुपए था.
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ करण अदानी ने सितंबर तिमाही की घोषणा के बाद कहा कि वॉल्यूम साल-दर-साल 25 प्रतिशत और निवेश योजनाओं का वॉल्यूम 42 प्रतिशत की दर से बढ़ा है.
बता दें, जनवरी में आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अदानी समूह पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिससे समूह को काफी नुकसान भी हुआ है, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने लगी है. आरोपों के बाद यह अदानी समूह का पहला छह महीने का रिपोर्ट कार्ड है.