FY24 में EVs की बिक्री में 91% का आया उछाल, टाटा मोटर्स का रहा दबदबा

पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री 56 फीसद बढ़कर 6,32,636 इकाई हो गई थी.

FY24 में EVs की बिक्री में 91% का आया उछाल, टाटा मोटर्स का रहा दबदबा

पिछले वित्त वर्ष में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में पैसेंजर व्हीकल्स और दोपहिया वाहनों सहित सभी क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन में वृद्धि देखी गई है. ऑटोमोटिव डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 में 47,551 इकाइयों की तुलना में 2023-24 में बढ़कर 90,996 इकाई हो गई है. इस लिहाज से इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री में 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा 64,217 इकाइयों का रजिस्ट्रेशन किया. यह वित्त वर्ष 2022-23 में 38,728 इकाइयों से 66 फीसद अधिक है.

इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स

इसी तरह, वित्त वर्ष 2023-24 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन 30 फीसद बढ़कर 9,47,087 इकाई हो गया. वित्त वर्ष 2023 में यह 7,28,205 इकाई था. ओला इलेक्ट्रिक 3,29,237 इकाइयों की बिक्री के साथ इस क्षेत्र में सबसे आगे रही. इसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी 1,82,969 इकाइयों के रजिस्ट्रेशन के साथ दूसरे स्थान पर रही.

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स

पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री 56 फीसद बढ़कर 6,32,636 इकाई हो गई थी. वित्त वर्ष 2023 में यह 4,04,430 इकाई थी. महिंद्रा ग्रुप ने पिछले वित्तीय वर्ष में 60,618 इकाइयों की खुदरा बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 35,916 इकाइयों से 69 फीसद अधिक है.

इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन

इसी तरह, इलेक्ट्रिक कमर्शियल की बिक्री पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 8,571 इकाई हो गई थी जबकि 2022-23 वित्तीय वर्ष में यह 3,111 इकाई थी. यह वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में तीन गुना अधिक है. टाटा मोटर्स ने FY24 में 5,590 इकाइयां बेची थी. इसके बाद JBM ऑटो का नंबर आता है जिसने 530 इकाइयों के रजिस्ट्रेशन के साथ बिक्री की.

Published - April 9, 2024, 07:35 IST