बीच हवा में टूट सकता है 787 ड्रीमलाइनर, बोइंग के विमानों पर उठे सवाल

आरोप के मुताबिक बोइंग का सबसे प्रतिष्ठित विमान 787 ड्रीमलाइनर उड़ान के वक्त हवा में दो टुकड़ों में टूट सकता है.

बीच हवा में टूट सकता है 787 ड्रीमलाइनर, बोइंग के विमानों पर उठे सवाल

दुनिया की सबसे बड़ी पैसेंजर विमान कंपनी बोइंग पर बड़े आरोप लगे हैं. एक व्हिसलब्लोअर ने दावा किया है कि बोइंग के 787 ड्रीमलाइनर में बड़ी खामियां हैं. आरोप के मुताबिक बोइंग का सबसे प्रतिष्ठित विमान 787 ड्रीमलाइनर उड़ान के वक्त हवा में दो टुकड़ों में टूट सकता है. इसका कारण ड्रीमलाइनर के धड़ के हिस्सों का गलत तरीके से जॉइंट किय जाना बताया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक व्हिसिलब्लोअर ने यह बात अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की ड्रीमलाइनर्स के उसके दावों की जांच की घोषणा के बाद कही है.

जांच कर रहा FAA

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि FAA बोइंग इंजीनियर, सैम सालेहपुर के दावों की जांच कर रहा है. सैम सालेहपुर के दावों के मुताबिक 787 ड्रीमलाइनर के धड़ के हिस्सों को गलत तरीके से एक साथ जॉइंट गया है. यह हजारों यात्राओं के बाद उड़ान के बीच हवा में टूट सकते हैं.

बोइंग में काम कर चुके व्हिसलब्लोअर

इंजीनियर सैम सालेहपुर ने बोइंग में 10 से ज्यादा वर्षों तक काम किया है. उन्होंने दावा किया कि बोइंग ने 787 असेंबली के दौरान बाधाओं को कम करने के लिए शॉर्टकट अपनाए. उन्होंने NYT को बताया कि मैन्यूफैक्चरिंग की प्रक्रिया में बदलाव की वजह से हजारों उड़ानों के बाद विमान के धड़ के हिस्से (विमान का मुख्य भाग) विफल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि विमान का ढांचा अलग-अलग मैन्यूफैक्चर करने वालों के पास से कई बड़े टुकड़ों में आता है. इन्हें एक असेंबली लाइन पर एक साथ बांधा जाता है.

पहले भी रही सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं

दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन कारखाने में 787 बनाया गया है. साल 2019 में अन्य बोइंग श्रमिकों ने भी कहा था कि वे विमानों को पूरा करने के लिए जल्दी कर रहे थे और उनकी सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया गया था. व्हिसिलब्लोअर में से एक क्वालिटी की जांच करने वाले जॉन बार्नेट थे. जॉन मार्च में मृत पाए गए थे. उन्होंने 787 कारखाने में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर बोइंग पर मुकदमा दायर किया था. NYT की रिपोर्ट के अनुसार, भले ही वह मर चुके हों, एक कानूनी विशेषज्ञ का कहना है कि उसका मामला अभी भी जारी रह सकता है.

धमकियों का सामना

सालेहपुर ने अपनी चिंताओं को FAA और सीनेट होमलैंड सिक्योरिटी और सरकारी मामलों की समिति दोनों को भेज दिया है. बोइंग 5 जनवरी को 737 मैक्स विमान का हवा में पैनल फटने के बाद सुरक्षा संकट से जूझ रहा है. सैम सालेहपुर ने कहा कि जेट की इंजीनियरिंग समस्याओं की पहचान करने के बाद उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा है.

बोइंग ने दावों को गलत बताया

बोइंग ने एक बयान में कहा कि उसे 787 ड्रीमलाइनर पर पूरा भरोसा है. उनका कहना है कि यह दावे “गलत हैं और विमान की क्वालिटी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लए बोइंग के काम का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.”

Published - April 12, 2024, 12:43 IST