बाजार की तेजी ने निवेशकों को किया आकर्षित, दिसंबर में खुले 42 लाख डीमैट खाते

दिसंबर 2023 में डीमैट अकाउंट की कुल संख्या बढ़कर 13.9 करोड़ हो गई है

बाजार की तेजी ने निवेशकों को किया आकर्षित, दिसंबर में खुले 42 लाख डीमैट खाते

शेयर मार्केट में आई तेजी और कई IPO के लॉन्‍चिंग ने निवेशकों को काफी आकर्षित किया है. यही वजह है कि दिसंबर 2023 में डीमैट अकाउंट की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. एक महीने में करीब 42 लाख नए डीमैट अकाउंट खुले हैं. ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल की ओर से किए गए विश्‍लेषण रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2023 में डीमैट अकाउंट की कुल संख्या बढ़कर 13.9 करोड़ हो गई है. बीते साल औसतन हर महीने 21 लाख नए डीमैट अकाउंट खोले गए हैं.

AUM कैपिटल के नेशनल हेड वेल्थ, मुकेश कोचर का कहना है कि बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है, जिसके चलते निवेशकों ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है. इसने नए निवेशकों को मार्केट में कदम रखने के लिए प्रेरित किया है. IPO मार्केट में उछाल भी निवेशकों को डीमैट अकाउंट खोलने के लिए प्रेरित कर रहा है. हालांकि उन्‍होंने निवेशकों को आगाह किया कि वे अफवाहों के आधार पर पेनी स्टॉक (penny stocks) में निवेश न करें. इसकी जगह वे लंबे समय के लिए निवेश करें. अभी बाजार अपने उच्चतम स्तर पर है और यहां से अस्थिरता बढ़ सकती है.

प्रमुख ब्रोकर्स का प्रदर्शन

1. जेरोधा ने अपने ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर (MoM) मामूली वृद्धि दर्ज की, जो 67 लाख हो गई, हालांकि बाजार हिस्सेदारी 30bp घटकर 18.6% हो गई.

2. एंजेल वन ने अपने ग्राहकों की संख्या में 53 लाख की वृद्धि दर्ज की है. इसमें मासिक आधार पर 4.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. इसकी बाजार हिस्सेदारी में भी बढ़त देखने को मिली. ये 20bp की वृद्धि के साथ 14.8% का इजाफा हुआ.

3. अपस्टॉक्स ने अपने ग्राहकों की संख्या में 23 लाख की वृद्धि दर्ज की है. इसमें मासिक आधार पर 2.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. हालांकि इसकी बाजार हिस्सेदारी गिरावट के साथ 6.3% हो गई.

4. ग्रो ने अपने ग्राहकों की संख्या में 76 लाख की वृद्धि दर्ज की. मासिक आधार पर इसमें 7.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई. साथ ही बाजार हिस्सेदारी में 21% की वृद्धि हुई.

5. SEC ने अपने ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, ये 19 लाख हो गए हैं. इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 5.2 प्रतिशत गिर गई है.

6. IIFL Sec के ग्राहकों की संख्या में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ये बढ़कर 4 लाख हो गए है. इसकी बाजार हिस्सेदारी में 1.1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

Published - January 16, 2024, 05:34 IST