2023 में बिके 41 लाख वाहन, SUV की हिस्‍सेदारी रही 50%

बीते साल यानी 2023 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 8.3 प्रतिशत बढ़कर 41.08 लाख यूनिट हो गई

2023 में बिके 41 लाख वाहन, SUV की हिस्‍सेदारी रही 50%

आजकल बड़ी गाडि़यों का चलन है, यही वजह है कि SUV की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. बीते साल कुल यात्री वाहनों की बिक्री में आधी हिस्‍सेदारी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (SUV) की थी. आंकड़ो के मुताबिक बीते साल यानी 2023 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 8.3 प्रतिशत बढ़कर 41.08 लाख यूनिट हो गई. वाहन विनिर्माता कंपनियों की थोक बिक्री का यह रिकॉर्ड इसलिए अहम है क्‍योंकि बीते साल वाहनों का औसत मूल्य बढ़कर 11.5 लाख रुपए पर पहुंच गया, जबकि वर्ष 2022 में 10.58 लाख रुपये के औसत दाम पर बिक्री हुई थी. मतलब कारें महंगी होने के बावजूद बिक्री पिछले साल के मुकाबले ज्‍यादा अच्‍छी रही.

भारतीय वाहन बाजार की दिग्गज कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए 2023 सबसे अच्छे बिक्री आंकड़े वाला साल साबित हुआ. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि जनवरी-दिसंबर, 2023 में थोक बिक्री का आंकड़ा 41.08 लाख को पार कर गया. यह पहला मौका है जब वाहन बिक्री का सालाना आंकड़ा 40 लाख से अधिक रहा है. यह भारतीय यात्री वाहन बाजार के इतिहास में एक बड़ा मुकाम है. जबकि साल 2022 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 37.92 लाख यूनिट थी. उन्‍होंने कहा कि कुल बिक्री में एसयूवी की मांग काफी ज्‍यादा रही. इस सेग्‍मेंट की बिक्री में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है.

हुंडई मोटर इंडिया ने सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2023 में कुल 7,65,786 यूनिट की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसकी कुल बिक्री 7,00,811 यूनिट थी. बीते साल कंपनी ने 6,02,111 इकाइयों के साथ सर्वाधिक घरेलू बिक्री का आंकड़ा भी हासिल किया. हुंडई मोटर के मुख्य ऑपरेशनल हेड तरुण गर्ग का कहना है कि कंपनी ने वाहन उद्योग की अनुमानित वृद्धि दर से अधिक रफ्तार हासिल की है. इस दौरान कंपनी ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता में भी 50,000 इकाई की बढ़ोतरी की है.

टाटा मोटर्स ने भी 2023 में सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है. इस साल कंपनी ने कुल 5.53 लाख वाहन बेचे. यह लगातार तीसरा साल है जब कंपनी एक कैलेंडर वर्ष में अपना आंकड़ा बेहतर करती रही है.टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि 2023 में कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक सेग्‍मेंट के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी बीते साल 2,33,346 इकाइयों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ बिक्री आंकड़ा हासिल किया है. यह एक साल पहले के 1,60,364 इकाइयों की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है. वहीं एमजी मोटर इंडिया की कुल खुदरा बिक्री इस अवधि में 18 प्रतिशत बढ़कर 56,902 यूनिट हो गई है. इसमें कंपनी के इलेक्ट्रिक मॉडलों की हिस्सेदारी करीब 25 प्रतिशत रही है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री भी दिसंबर में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 35,174 इकाई हो गई, जबकि साल भर पहले यह 28,445 इकाई थी. कंपनी के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव खंड) विजय नाकरा ने कहा कि कुछ हिस्सों की आपूर्ति की समस्या होने से स्थिति चुनौतीपूर्ण रही.

Published - January 2, 2024, 03:48 IST