इस साल तक देश में 3.1 करोड़ यूजर्स 5जी फोन में करेंगे अपग्रेड

एरिक्सन कंज्यूमर लैब ग्लोबल सर्वे के अनुसार इस साल के आखिर तक लगभग 3.1 करोड़ उपयोगकर्ता 5जी फोन ले सकते हैं

इस साल तक देश में 3.1 करोड़ यूजर्स 5जी फोन में करेंगे अपग्रेड

देश के अलग-अलग हिस्सों में 5जी का सफल परीक्षण करने के बाद इसका नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है. वॉयस और वीडियो कॉलिंग के अलावा इंटरनेट जगत में क्रांति लाने के लिए 5जी का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि देश में इस साल तक 3.1 करोड़ यूजर्स के 5जी फोन में अपग्रेड करने की उम्‍मीद है. इस बात की पुष्टि एरिक्सन कंज्यूमर लैब ग्लोबल की ओर से किए गए सर्वे में हुई हैं.

सर्वे के अनुसार भारत में 5जी ने 4जी की तुलना में ओवरऑल नेटवर्क संतुष्टि को 30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. टेक्‍नोलॉजी के दौर के चलते इस साल के आखिर तक लगभग 3.1 करोड़ उपयोगकर्ता 5जी फोन ले सकते हैं. यह देश में 5जी को अपनाने के लिए बड़ा मौका दे रहे हैं. चूंकि भारत में 5जी उपयोगकर्ता वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग सेवाएं, मोबाइल गेमिंग आदि के लिए इसका ज्‍यादा इस्तेमाल करते हैं और वे अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, चीन और कई अन्य जैसे अन्य देशों की तुलना में ज्‍यादा समय बिताते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के लोग इन सेवाओं पर दूसरे देश के यूजर्स के मुकाबले प्रति सप्ताह औसतन दो घंटे ज्‍यादा बिताते हैं.

इस समय देश में मोबाइल यूजर्स की संख्‍या करीब 118 करोड़ हैं. इनमें से 82 करोड़ यूजर्स स्मार्टफोन का इस्‍तेमाल करते हैं, जबकि 36 करोड़ लोग फीचर फोन यूजर्स हैं. 5जी के विस्‍तार से कनेक्टिविटी बेहतर होगी. साथ ही इससे एक जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी. अभी 4जी नेटवर्क में महज 100 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है. अभी देश के 50 शहरों में 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है और इस साल के अंत तक पूरे देश में इसका नेटवर्क होगा. देश में स्मार्टफोन यूजर्स 5 साल में दो गुना बढ़े हैं.

Published - October 3, 2023, 06:36 IST