भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से मई में 2000 रुपए के नोट को बंद किए जाने की घोषणा के बाद से अब तक करीब 97.5 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं. आरबीआई नपे गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभी महज 8,897 करोड़ रुपए मूल्य के नोट जनता के पास हैं.
बता दें केंद्रीय बैंक ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपए के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. उस दिन कारोबार की समाप्ति पर ऐसे कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन में थे. आरबीआई ने लोगों को चलन से बाहर हुए नोटों को बैंक व आरबीआई शाखा में जमा करने या बदलने की अपील की थी. ऐसे में 31 जनवरी, 2024 को कारोबार की समाप्ति पर यह राशि घटकर 8,897 करोड़ रुपए रह गई.
आरबीआई के 19 कार्यालयों में नोट बदलने की व्यवस्था
2000 रुपए के नोटों को बदलने व जमा करने की सुविधा बैंकों के साथ देशभर के 19 आरबीआई कार्यालयों में उपलब्ध थी. हालांकि अक्टजूबर के बाद से बैंक शाखा में नोट जमा करने की सुविधा बंद कर दी गई. ऐसे में ग्राहक महज आरबीआई के चुनिंदा कार्यालयों में इसे बदलवा व जमा कर सकते हैं. नोट जमा करने के लिए इंडिया पोस्ट का भी सहारा ले सकते हैं. वे आरबीआई के किसी भी कार्यालय को इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2,000 रुपए के बैंक नोट भेज सकते हैं. एक बार में 20,000 रुपए की सीमा तक 2,000 रुपए के नोट बदल सकते हैं.