आपका पैसा कब होगा डबल, इस रूल से करें पता

PPF, MF और बैंक एफडी में अपना पैसा डबल करने के लिए रूल ऑफ 72 का करें पालन

आपका पैसा कब होगा डबल, इस रूल से करें पता

अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं और कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है. अगर आप सही समय से सही जगह पर निवेश करते हैं तो बड़ी आसानी से मोटा फंड इकठ्ठा कर सकते हैं. आज यहां हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश कर आप अपने अमाउंट को डबल कर लेंगे. इसके लिए आपको रूल ऑफ 72 को समझना होगा. इस रूल की मदद से आप कम समय में अपना पैसा डबल कर सकते हैं. आइए जानते हैं निवेश के इस शानदार नियम के बारे में.

क्या है रूल ऑफ 72?
नियम 72 की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपका निवेश कितने सालों में दोगुना हो जाएगा. अगर आप जानना चाहते हैं कि एक तय ब्याज पर आपका पैसा कब दोगुना हो जाएगा तो आपको 72 से अपने रिटर्न (ब्याज) का भाग देना होगा. जो भी प्राप्त संख्या होगी वो एकदम सटीक होगी और इतने ही सालों में आपका पैसा दोगुना हो सकेगा. उदाहरण के लिए, यदि आपने 6 फीसद के सालाना ब्याज दर पर 10,000 रुपए निवेश किए हैं तो 72/6= 12 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. यानी 12 साल में आपके पैसे 1o,000 से बढ़कर 20,000 हो जाएंगे.

बैंक एफडी में रकम होगी दोगुनी
सभी बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की अ​वधि के बीच के लिए एफडी में निवेश का विकल्प देते हैं. इसमें अलग-अलग टेन्योर पर ब्याज भी अलग-अलग होता है. ऐसे में, अगर आप इसमें 1 लाख रुपए निवेश कर रहे हैं तो आपको सात फीसद ब्याज पर इस रकम को डबल होने में 10 साल से ज्यादा का समय लगेगा.

पीपीएफ के तहत पैसा कैसे करें डबल
पीपीएफ में अभी 7.1 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जा रहा है. यानी 72 के नियम के अनुसार, आपकी रकम दोगुना होने में 10 साल से कम समय लगेगा.

इक्विटी में कितनी होगी रकम?
निफ्टी ने पिछले साल से अबतक 13.5 फीसद का रिटर्न दिया है. वहीं, पांच साल में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर 13.5 फीसद के हिसाब से रिटर्न देखें तो पांच साल में आपका निवेश दोगुना हो सकता है.

म्यूचुअल फंड में कितने दिन में होगा पैसा डबल?
अगर आपने म्यूचुअल फंड में लंबे समय से निवेश किया है तो आपकी रकम 6 साल में दोगुनी हो सकती है. दरअसल, यहां म्यूचुअल फंड का एवरेज रिटर्न 12 फीसद लिया गया है. इस नियम से आप बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके निवेश को दोगुना होने में कितना समय लगेगा. हालांकि इक्विटी और म्यूचुअल फंड में रिटर्न का प्रतिशत फिक्स नहीं है यानी ये रिस्क के अधीन हैं, ऐसे में इसके रिटर्न का आंकड़ा बदल भी सकता है.

Published - September 25, 2023, 01:30 IST