देश की म्यूचुअल फंड कंपनियों (AMC) ने अप्रैल में Nykaa और Zomato के शेयर्स ने जमकर दांव लगाया. दोनों ही शेयर्स 52 हफ्ते के अपने-अपने निचले स्तर से शानदार रिकवरी करते हुए टॉप लीडिंग स्टॉक्स लिस्ट में आ गए हैं, इन दोनों फर्मों में म्युचुअल फंडों का निवेश 1100 करोड़ रुपए के पार चला गया है. दरअसल, म्युचुअल फंड कंपनियों ने अप्रैल में ऐसी कंपनियों के शेयर में दांव लगाया है जो अपने निचले स्तर से सुधार कर रहे हैं.
Zomato के स्टॉक में सुधार
जोमैटो के शेयर काफी समय से लाल निशान में चल रहे थे. मार्च के अंत में यह शेयर 50 रुपए पर था जबकि अप्रैल के आखिर में सुधार करते हुए यह करीब 64 रुपए पर कारोबार कर रहा था. हालांकि इस महीने यानी मई में इसके शेयर्स में थोड़ी गिरावट रही है लेकिन एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि जोमैटो भविष्य में अपने निवेशकों को निराश नहीं करेगा. ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने इसे खरीद की रेटिंग दी है. बीएसई पर मंगलवार को जोमैटो लाल निशान में रहा और यह 63.15 से 64.90 के दायरे में रहा. ब्रोकरेज फर्मों ने जोमैटो के शेयर्स में खरीदारी की सलाह दी है. मोतीलाल ओसवाल ने अपने फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा, ‘हम ONDC को जोमैटो के लिए संभावित खतरे के तौर पर देख रहे हैं, पर ऐसा तब होगा जब विभिन्न श्रेणियों में उसकी खासी पहुंच होगी.
टॉप लीडिंग स्टॉक्स में शामिल Nykaa
उधर नायिका का शेयर लगातार निचले स्तर को छू रहा है. अपने लिस्टेड प्राइस से अब तक यह करीब 65 फीसदी की गिरावट पर है. इसके बावजूद, कई ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर तेजी की उम्मीद कायम रखी है. जेएम फाइनेंशियल जैसे कुछ ब्रोकरेज ने आगामी तिमाहियों में नायिका कीमत दोगुनी होने का अनुमान दिया है. दरअसल, प्रोडक्ट की मार्जिन में सुधार और हाई रेवेन्यू की उम्मीद ने इसमें खरीद की रेटिंग को जारी रखा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा, उत्पाद मार्जिन में आ रही नरमी और अधिग्रहण की लागत नायिका के भविष्य पर खतरे के रूप में नजर आ रही है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 110 रुपए तय किया है जबकि मंगलवार को यह एनएसई में 124 से 126 रुपए के दायरे में रहा.