सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) पिछले सालों में निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है. हालांकि, अब भी काफी लोग हैं जो अभी तक निवेश के ऐसे बेहतरीन इंस्ट्रूमेंट या स्कीम से अनजान हैं, जो महज 100 रुपए में महीने की SIP करने का मौका देती हैं.
Money9 एक प्लेटफॉर्म के रूप में निवेशकों को अपने निवेश को सही तरीके से प्रबंधित करने के महत्व के बारे में बताता है और यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें इसके बारे में सही जानकारी मिल सके. सिर्फ 100 रुपए का SIP कहलाता है माइक्रो– सिप (Micro SIP). सिर्फ 100 रुपए में आप म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Money9 के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में BSE चीफ आशीष कुमार चौहान ने SIP में निवेश की खूबियों को बताया. उन्होंने कहा, “निवेशकों को रिस्क फैक्टर का ध्यान रखना चाहिए। तुरन्त पैसे कमाने की सिर्फ कल्पना की जा सकती है. कुल मिलाकर मुझे लगता है कि छोटे निवेशक SIP के माध्यम से धन कमा सकते हैं
Money9 के एक और प्रोग्राम Save Nahi Invest kar में एसबीआई म्यूचुअल फंड के चीफ बिजनेस ऑफिसर डीपी सिंह ने कहा कि भारतीय अब फिक्स्ड डिपॉजिट से परे हैं और एसआईपी की लोकप्रियता बढ़ रही है. “म्युचुअल फंड में निवेश करने की ओर बढ़ रहे लोगों में एक स्पष्ट बदलाव आया है और महामारी ने उसे बदल दिया है. AMFI डेटा में इस बात का संकेत है कि एसबीआई म्यूचुअल फंड छोटे गांवों से कारोबार कर रहा है. डी पी सिंह बताते हैं कि देश के 97% पिनकोड में SBI के MF में निवेश हो रहा है.
डीपी सिंह के मुताबिक, नए निवेशक के लिए बेहद जरूरी है कि सिम्पल बेसिक प्रोडक्ट लाएं जाएं जिसमें छोटे SIP के ज़रिए लोग एंट्री ले सकें. भारत जैसे बड़े देश में निवेश की संभावनाएं बहुत हैं अभी अगर 9.5 करोड़ फोलियो हैं तो जरूरी नहीं कि सब MF में निवेश कर रहें हों ऐसे में काफी ज्यादा लोगों के जुड़ने की गुंजाइश है. हमारे देश में कम से कम 10 करोड़ SIP अकाउंट हो सकते हैं. उन्होंने कहा माइक्रो- SIP में पैसा लगाना ठीक है लेकिन उसे अपग्रेड करते रहना जरूरी है. 100, 500, 1000 रुपए के माइक्रो- SIP करने में निवेशक ज्यादा कॉन्फिडेंट रहते हैं.
Also Read: खरीदो सोना या फिर SIP करो… इन सबके लिए बस 100 रुपए काफी हैं
Save Nahin Invest Kar में आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज़ अजीज़ ने कहा महामारी के दौरान SIP में निवेश बढ़ा है. काफी बड़ी तादाद में नए निवेशकों ने एसआईपी में निवेश शुरू किया है.
Also Read: बेहतर रिटर्न चाहता है इंडिया- SBI MF के चीफ बिजनेस ऑफिसर डी पी सिंह से Exclusive बातचीत
फिरोज अजीज़ के मुताबिक, FD में गिरते ब्याज दर से लोगों ने SIP की तरफ अपना रुझान बढ़ाया है. रिटेल निवेशकों को महंगाई का ध्यान रखते हुए इक्विटी में निवेश करना चाह. जबकि, म्यूचुअल फंड कम जोखिम के साथ पैसा बनाने का अच्छा जरिया है. .
(A Money9 fun video on SIPs)