SIP में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्‍पी, अप्रैल में रिकॉर्ड 20,000 करोड़ रुपए का हुआ निवेश

अप्रैल में एसआईपी में कॉन्‍ट्रिब्‍यूशन अबतक के सबसे उच्चतम स्तर 20,371 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

SIP में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्‍पी, अप्रैल में रिकॉर्ड 20,000 करोड़ रुपए का हुआ निवेश

लार्ज कैप फंड में इनफ्लो घटने की वजह से अप्रैल में भले ही इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन स्‍मॉलकैप फंड ने अपना दबदबा कायम रखा है. यही वजह है कि बीते महीने सिस्‍टमैटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) में निवेश जमकर बढ़ा है. आंकड़ों के मुताबिक एसआईपी में अप्रैल में कॉन्‍ट्रिब्‍यूशन 20,000 करोड़ रुपए को पार कर गया. इसी के साथ ये अबतक के सबसे उच्चतम स्तर 20,371 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इससे पहले मार्च में यह 19,271 करोड़ रुपए था.

बता दें पिछले महीने 94.17 करोड़ रुपए की निकासी के बाद स्मॉलकैप फंड फिर से निवेश हासिल करने में कामयाब रहे है. इक्विटी कैटेगरी में ईएलएसएस और फोकस्ड फंडों को छोड़कर सभी में अप्रैल में फ्लो देखने को मिला. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में इनफ्लो मासिक आधार पर 16 प्रतिशत घटकर 18,917 करोड़ रुपए हो गया है. इसके घटने की अहम वजह बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश का कम होना है. एम्‍फी के मुताबिक यह लगातार 38वां महीना है जब इक्विटी में नेट फ्लो कम हुआ है.

म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में कितना हुआ निवेश?

आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर अप्रैल महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग में 2.4 लाख करोड़ रुपए का इनफ्लो देखने को मिला, जबकि इससे पिछले महीने मार्च में 1.6 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई थी. यह भारी निवेश बॉन्ड और डेट सिक्‍योरिटीज में 1.9 लाख करोड़ रुपए के निवेश के कारण हुआ. इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में अप्रैल में 18,917 करोड़ रुपए का निवेश हुआ. यह मार्च में 22,633 करोड़ रुपए और फरवरी में 26,866 करोड़ रुपए से काफी कम है.

क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय?

केयरएज रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक संजय अग्रवाल का कहना है कि 57.3 लाख करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में पिछले महीने 1.59 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 2.39 लाख करोड़ रुपए का महत्वपूर्ण इनफ्लो देखा गया. इसमें डेट फंडों की अहम भागीदारी रही, जिसमें मार्च 2023 में 1.98 लाख करोड़ रुपऐ की निकासी की तुलना में 1.89 लाख करोड़ रुपए का इनफ्लो देखा गया. दिलचस्प बात यह है कि अप्रैल 2024 में मिड टर्म फंड, क्रेडिट जोखिम, बैंकिंग और पीएसयू फंड को छोड़कर सभी डेट श्रेणियों में इनफ्लो देखी गई है.

Published - May 9, 2024, 05:05 IST