रिटेल निवेशकों का घरेलू शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ रहा है. SIP के जरिए फरवरी महीने में अब तक सबसे ज्यादा निवेश किया गया है. फरवरी 2024 में पहली बार SIP के जरिए 19,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है. AMFI की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. फरवरी में SIP के जरिए ₹19,187 करोड़ रुपए निवेश किए गए. वहीं पिछले महीने के यह राशि 18,838 करोड़ रुपए थी. नए SIP रजिस्ट्रेशन की संख्या 49.79 लाख रही.
बढ़ गई एसेट अंडर मैनेजमेंट
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार, फरवरी 2024 में एसेट अंडर मैनेजमेंट तहत SIP एसेट्स 10.52 लाख करोड़ रुपए थी. SIP खातों की संख्या भी जनवरी 2024 में 7.91 करोड़ से बढ़कर 8.20 करोड़ तक पहुंच गई.
क्यों बढ़ा निवेश
SIP के इस रिकॉर्ड निवेश के पीछे एक्सपर्ट्स कई चीजों को वजह मान रहे हैं. उनके मुताबिक लोग अब लंबी अवधि में बड़ी पूंजी तैयार करने के बारे में सोच रहे हैं. SIP के जरिए निवेश की सहूलियत भी इसकी बड़ी वजह है. शेयर बाजार को लेकर मौजूदा समय में पॉजिटिव सेंटीमेंट भी बढ़ते निवेश की वजह है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड हाउसेज SIP के जरिए निवेश को को प्रोत्साहन दे रहे हैं.
AMFI के मुख्य कार्यकारी वेंकट चलसानी ने कहा कि इस बढ़ते निवेश का यह मतलब है कि लोग अब नियम से अपने लिए जमापूंची इकट्ठा करना चाहते हैं.