Mutual Funds Inflows: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (AMFI) के मंथली डाटा के मुताबिक लगातार दूसरे महीने इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड्स में लोगों ने निवेश किया है. हालांकि मार्च के मुकाबले अप्रैल में कुल निवेश रकम में गिरावट जरूर दर्ज की हई है.
अप्रैल महीने में इक्विटी स्कीमों में निवेश में 62.29 फीसदी की गिरावट आई है. डाटा के मुताबिक अप्रैल में ओपन एंडेड ग्रोथ और इक्विटी से जुड़ी स्कीमों में 3,437.37 करोड़ रुपये का निवेश आया जबकि मार्च 2021 में इन स्कीमों में 9,115.12 करोड़ रुपये का निवेश आया था.
इक्विटी स्कीमों में निवेश में भले ही कमी आई हो लेकिन अप्रैल महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 3.03 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. अप्रैल में MF का कुल AUM बढ़कर 32.37 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि मार्च महीने में ये 31.42 लाख करोड़ रुपये था.
मल्टीकैप, ELSS, वैल्यू और स्मॉलकैप स्कीमों में अप्रैल महीने में आउटफ्लो दर्ज किया गया है. यानी इन स्कीमों से निवेशकों ने पैसा बाहर खींचा है और मुनाफावसूली की है.
वहीं दूसरी ओर मिडकैप स्कीमों में 958.17 करोड़ रुपये का निवेश आया है. इक्विटी स्कीमों में सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी में अप्रैल में सबसे ज्यादा निवेश आया है. सेक्टरल इक्विटी फंड्स में अप्रैल में 1,705.14 करोड़ रुपये का निवेश आया है. SEBI की ओर से हाल ही में बनाई गई कैटेगरी फ्लेक्सीकैप में 260.46 करोड़ रुपये निवेश आया है.
नए वित्त वर्ष की शुरुआत में डेट स्कीमों में रुझान मजबूत रहा है. अप्रैल में डेट स्कीमों में 1 लाख करोड़ रुपये (1,00,903.48) का निवेश आया है जबकि मार्च 2021 में इन स्कीमों से लोगों ने पैसा निकाला था. मार्च 2021 में डेट स्कीमों से 0.52 लाख करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ था.
गोल्ड ETF में इन्फ्लो बरकरार है. अप्रैल में यहां 680.15 करोड़ रुपये का निवेश आया है.