WhatsApp से म्यूचुअल फंड में ऐसे करें KYC, ये है पूरी प्रक्रिया

म्यूचुअल फंड हाउस अब whatsApp और मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिए अपनी स्कीम्स में निवेश करने की सुविधा दे रहे हैं.

WhatsApp, KYC, Mutual Fund, investment, payment, AMC

pixabay

pixabay

म्यूचुअल फंड्स में अच्छे रिटर्न को देखते हुए इनमें निवेश का ट्रेंड बढ़ा है. आधार वेरिफिकेशन, KYC, ऑनलाइन इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन पेमेंट जैसी चीजों के आने से बीते कुछ सालों में इनमें निवेश करना आसान हुआ है.

ज्यादातर बड़े म्यूचुअल फंड हाउस अब व्हॉट्सऐप और मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिए अपनी स्कीम्स में निवेश करने की सुविधा दे रहे हैं. यहां हम आपको यह बता रहे हैं कि व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए आप म्यूचुअल फंड्स में इनवेस्टमेंट की प्रक्रिया को कैसे शुरू कर सकते हैं.

क्या हैं शर्त

यह सुविधा केवल रेजिडेंट निवेशकों के लिए है. यह सुविधा केवल उन्हीं निवेशकों को मिलती है जो सिंगल होल्डिंग फॉर्मेट में निवेश करना चाहते हैं. यह तरीका ज्वॉइंट होल्डिंग को सपोर्ट नहीं करता है.

मौजूदा वक्त में HDFC म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, ICICI प्रू म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड समेत कुछ अन्य फंड हाउस भी इसकी सुविधा दे रहे हैं.

कैसे होती है KYC और पेमेंट?

इसके लिए सबसे पहले निवेशक को सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां अपना मोबाइल नंबर डालें और नियम-शर्तों को ध्यान से पढ़कर पर सहमति देनी होगी.

ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनी के खास व्हाट्सऐप नंबर को सेव करने के बाद उस नंबर पर अपनी ओर से एक मैसेज भेजना होगा. फिर एसेट मैंनेजमेंट कंपनी (AMC) के निर्देशों के हिसाब से आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

AMC की शर्तें स्वीकार करने के बाद निवेशक के माबाइल पर मैसेज आता है. इसमें आपके पैन आदि की जानकारी मांगी जाती है. जिसे देने के बाद KYC की प्रक्रिया पूरी होती है. इसके बाद अब आपको पेमेंट करना होता है.

पेमेंट की पुष्टि करने पर निवेशक के नंबर पर OTP आता है. निवेशक को अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) के लिए OTP डालना होता है. SIP शुरू करने के लिए बैंक के साथ URN रजिस्टर कराना जरूरी है.

यहां याद रखना जरुरी है की व्हॉट्सऐप (WhatsApp) एक पेमेंट ऐप नहीं है इसलिए उससे आप पेमेंट नहीं कर सकते. पेमेंट के लिए पेमेंट लिंक का इस्तमाल करना होगा.

SIP और एकमुश्त निवेश की सुविधा

व्हॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड में एकमुश्त और सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं.

इसके लिए निवेशक को ही निवेश के लिए स्कीम चुननी होती है. आपको ट्रांजैक्शन के लिए निवेश की रकम बतानी होती है. निवेशक को किस्तों की संख्या भी बतानी होती है.

इसके बाद निवेशक के ऑर्डर की समरी आएगी जिसे एडिट भी बाद में कर सकते हैं. व्हॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए निवेशक एक प्लान से दूसरे प्लान में स्विच भी कर सकते हैं.

इसके जएि निवेशक को अकाउंट स्टेटमेंट, कैपिटल गेन स्टेटमेंट, नॉमिनी डिटेल, पर्सनल डिटेल आदि पाने की भी सुविधा है.

Published - June 9, 2021, 03:33 IST