इस NFO में मिलेगा स्मालकैप शेयरों में तेजी का फायदा

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड के एनएफओ में निवेश का बढ़िया मौका

इस NFO में मिलेगा स्मालकैप शेयरों में तेजी का फायदा

Mutual Fund NFO: म्‍यूचुअल फंड हाउस मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) ने मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty Microcap 250 Index Fund) लॉन्च किया है. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम है. यानी लिस्टिंग के बाद आप जब चाहें इस योजना में से बाहर निकल सकते हैं. यह एनएफओ निवेश के लिए 15 जून को खुला और 29 जून 2023 को बंद होगा. माइक्रोकैप शेयरों को एक्सपोजर के उद्देश्य से लॉन्च हो रहा है जो लोग स्मालकैप शेयरों की तेजी का कम जोखिम के साथ फायदा उठाना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छी योजना है.

कैसी है योजना?

निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स को निफ्टी 500 में मौजूद कंपनियों से आगे की शीर्ष 250 कंपनियों के परफॉर्मेंस को ट्रैक करके बनाया गया है. मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड इसी इंडेक्स को फॉलो करेगा. अगर आप भी निवेश की सोच रहे हैं तो अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं.

क्या है खास?

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड के विविधीकरण के लिए इसमें सभी सेक्टरों की कंपनियों के शेयर शामिल किए जाएंगे. इस स्कीम में डायरेक्ट और रेगुलर प्लान में निवेश के विकल्प हैं. इस एनएफओ में आप न्यूनतम 500 रुपए निवेश कर सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. खास बात यह है कि इस निवेश पर खर्च की लागत बहुत ही कम है. डायरेक्ट प्लान में सालाना टोटल एक्सपेंसेस रेशियो (टीआईआर) 0.4 फीसद और रेगुलर प्लान में 1% है. रिटर्न की बात करें तो निफ्टी के माइक्रोकैप 250 इंडेक्स ने पिछले दो साल में 58 फीसद रिटर्न दिया है. चूंकि मोतीलाल ओसवाल का एनएफओ पैसिव फंड जो निफ्टी के इंडेक्स की कंपनियों में ही निवेश करेगा. जाहिर इस म्यूचुअल फंड का रिटर्न इंडेक्स के आसपास ही रह सकता है.

किसे करना चाहिए निवेश

एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में शानदार रिटर्न हासिल करना चाहते हैं उनके निवेश के लिए यह अच्छा विकल्प है. इसमें Nifty Microcap 250 Total Return Index के अनुरूप रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है. बता दें कि म्यूचुअल फंड की किसी भी स्कीम में निश्चित रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है. जिस निवेश में जितना ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है, उसमें जोखिम भी उतना ही ज्यादा होता है. निवेशकों को इस एनएफओ को लेकर अगर कोई संदेह है कि उन्हें अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लेनी चाहिए.

क्या होता है NFO?

जब भी कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) कोई नया फंड लॉन्च करती है तो यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही खुला होता है. एएमसी का मकसद फंड पोर्टफोलियो के लिए शेयर खरीदना होता है और इसलिए इसके जरिए पैसा जुटाया जाता है. एक तरह से एक नए फंड की शुरुआत करने के लिए पैसा जुटाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को ही न्यू फंड ऑफर यानी NFO कहा जाता है.

Published - June 16, 2023, 02:02 IST