कोरोना संकट में इन फंड्स ने आपका निवेश किया दोगुना, टेक्नोलॉजी कंपनियों ने कराई कमाई

Mutual Funds: अगर आपने इसमें 1 साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो वो अब तक 2.37 लाख रुपये हो चुका होता. 10 हजार की SIP पर 1.77 लाख जमा होते

index fund, Nifty 50 Equal Weight Index Fund, investment, weighted strategy

यदि आप निवेश की शुरुआत करने जा रहे है तो स्मोल-केप और मिड-केप में निवेश करने से दूर रहना चाहिए.

यदि आप निवेश की शुरुआत करने जा रहे है तो स्मोल-केप और मिड-केप में निवेश करने से दूर रहना चाहिए.

ठीक एक साल पहले भारत संपूर्ण लॉकडाउन में था. आज फिर कई राज्यों ने रोज बढ़ रहे रिकॉर्ड कोरोना मामलों पर अंकुश लगाने के लिए अपने स्तर पर लॉकडाउन और कर्फ्यू का ऐलान किया है. यही चिंता शेयर बाजार के निवेशकों को खाए जा रही है. शेयर बाजार में दो दिनों में ही 1100 अंकों से ज्यादा का नुकसान झेल चुका है.  बाजार के एक्सपर्ट्स हर गिरावट को अच्छे शेयरों में निवेश करने का मौका मानते हैं. ऐसे शेयर जो आगे विस्तार करने और आपको मुनाफे कमाकर देने का दम रखती हूं. वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में ये कमाई का मौका टेक्नोलॉजी फंड्स (Technology Mutual Funds) देते हैं. पिछले एक साल में, कोरोना संकट के दौर में, इन फंड्स में आपका निवेश दोगुना किया है – यानी 100 फीसदी से भी ज्यादा के रिटर्न दिए हैं.

क्या हैं टेक्नोलॉजी फंड्स?

निवेश में रिस्क से लेकर रिटर्न तक के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) जितनी विविधता और विकल्प आपको कहीं और नहीं मिलती. शेयर बाजार की दिग्गज कंपनियों से लेकर छोटी कंपनियों में निवेश का मौका तो रहता है ही पर इसके साथ ही म्यूचुअल फंड के जरिए आप किसी एक सेक्टर पर भी दांव लगा सकते हैं. टेक्नोलॉजी फंड्स वो म्यूचुअल फंड्स हैं जो IT क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों में निवेश करती हैं.

20 अप्रैल 2020 से अगर तुलना करें तो IT कंपनियों के बेंचमार्क इंडेक्स S&P BSE IT और निफ्टी IT 20 अप्रैल 2021 तक 104 फीसदी चढ़ा है. IT कंपनियों ने मार्च तिमाही के नतीजे भी पेश कर दिए हैं और भविष्य के लिए अच्छे गाइडेंस दिए हैं. इनमें से इन्फोसिस ने बायबैक का भी ऐलान किया है. भारत में निवेश वाले टेक्नोलॉजी फंड्स का अधिकतम निवेश इन्फोसिस, TCS, HCL Tech, टेक महिंद्रा, सायंट, विप्रो, कोफोर्ज, परसिस्टेंट सिस्टम्स जैसी IT कंपनियों में है.

Mutual Funds: किन फंड्स ने कराई कमाई?

टेक्नोलॉजी फंड्स में (ICICI Prudential Technology Fund) ने एक साल में 136.87 फीसदी के रिटर्न दिए हैं यानि बेंचमार्क इंडेक्स BSE IT से बेहतर रिटर्न. अगर आपने इसमें एक साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो वो अब तक 2.37 लाख हो चुका होता. वहीं अगर हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होती तो इस फंड ने आपको 1.77 लाख जुटाकर दिए होते.

वहीं  टाटा डिजिटल इंडिया फंड (Tata Digital India Fund) ने एक साल में 117 फीसदी से ज्यादा की कमाई कराई तो वहीं आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया (Aditya Birla Sun Life Digital India Fund) ने 115 फीसदी के करीब के रिटर्न दिए हैं.

3 साल के रिटर्न भी इन सभी फंड्स ने 20 फीसदी से ज्यादा दिए हैं. आम फाइनेंशियल प्लानिंग में 12 फीसदी की दर से रिटर्न पर कैलकुलेशन किए जाते हैं. यानी इन फंड्स से औसत से बेहतर प्रदर्शन दिखाया है.

यहां देखें कैसा रहा है प्रदर्शन और कितना है एक्सपेंस रेश्यो –

Published - April 20, 2021, 09:36 IST