Mutual Fund में कब निकालना चाहिए अपना पैसा? 100 रुपए का SIP क्या काफी है?

Mutual Fund latest news- फरवरी लगातार आठवां महीना रहा जब म्यूचुअल फंड से लोग पैसा निकालते दिखे. फरवरी में MF से 4,523 करोड़ का आउटफ्लो रहा.

Mutual Fund, Mutual Fund withdrawal, micro sip, Swaroop Mohanty, Micro SIP importance

एसोशिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया (AMFI) ने म्यूचुअल फंड के आउटफ्लो के आंकड़ें पेश किए. फरवरी लगातार आठवां महीना रहा जब म्यूचुअल फंड से लोग पैसा निकालते दिखे. फरवरी में MF से 4,523 करोड़ का आउटफ्लो रहा. आठ महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड से पैसे निकालने का ट्रेंड देखें तो पहले लोगों ने डर से पैसा निकाला जब कोविड की वजह से बाज़ार में दबाव था और अब बाजार के बढ़ने पर मुनाफे के लालच में पैसा निकाल रहें हैं.

मिराई एसेट इंवेस्टमेंट मैनेजर्स के CEO स्वरूप मोहंती दोनों ही रणनीति को गलत मानते हैं. स्वरूप कहते हैं कि लोगों को अपने निवेश के साइकिल को बाज़ार के उतार-चढ़ाव की वजह से बदलना नहीं चाहिए. अगर लक्ष्य पूरा होने पर पैसा निकाल रहें हैं तो अच्छा है लेकिन बाज़ार की हलचल को देखकर फैसला ले रहें हैं तो गलत है.

बाज़ार की गिरावट सही वक्त होता है जब आपको अपनी एसेट को रिव्यू करके एसेट एलोकेशन को रिबैलेंस करना चाहिए. जैसे अभी सोने में गिरावट है तो गोल्ड ETF जैसे प्रोडक्ट को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का सही वक्त है.

क्या 100 रुपए के SIP से हो सकती है शुरुआत?
मिराई एसेट इंवेस्टमेंट मैनेजर्स के CEO स्वरूप मोहंती मानते है कि निवेश छोटा या बड़ा नहीं होता. अगर कोई 100 रुपए के माइक्रो-सिप से ही निवेश की शुरुआत करना चाहता है तो बिल्कुल करे. रिटर्न मिलना तय है बस रिटर्न का परसेंट आपके निवेश की मूल राशि पर निर्भर करेगा.

निवेश का ‘क्यों’?
निवेश कितना हो? कहां हो? इन सवालों से ज्यादा ज़रूरी सवाल है कि आप निवेश क्यों करें- स्वरूप कहते हैं कि इस सवाल का जवाब अगर है तो आप निवेश करने के लिए तैयार हैं.

पूरी बातचीत का वीडियो यहां देखें –

Published - March 16, 2021, 03:18 IST