सिर्फ 100 रुपए बचाकर तैयार कर सकते हैं ₹20 लाख का फंड, करोड़पति बनना भी आसान

How to become Crorepati- म्यूचुअल फंड SIP में निवेश का सबसे अच्‍छा तरीका है. इससे निवेश की अच्‍छी एवरेजिंग होती है, निवेश में खतरा घटता है और अच्‍छा रिटर्न मिलता है.

Mutual Fund SIP, Crorepati calculator, How to become crorepati, Systematic investment plan, SIP Step up, How to become rich, Crorepati tips, SIP returns, MF investments, Personal finance news in Hindi

Mutual Fund SIP: बैंक डिपॉजिट पर ब्याज दरें (Interest Rates) घटा रही हैं. कम ब्याज की वजह से बैंकों की बचत योजनाएं (Bank Saving Schemes) ज्यादा आकर्षक नहीं दिख रही हैं. ऐसे में अगर आप कम पैसे में ज्यादा मुनाफा (Return) कमाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) सही है. रोजाना नियमित बचत करके निवेश करना शुरू करें तो एक तय समय बाद आपके पास बड़ा फंड तैयार होगा. आप रोज 100 रुपए बचाकर 20 लाख रुपए का फंड (Fund) तैयार कर सकते हैं. वहीं, रोज 100 रुपए की बचत से करोड़पति भी बना जा सकता है. आइये समझते हैं कैसे सिर्फ 100 रुपए आपको बनाएगा लखपति और करोड़पति.

कैसे बनेगा 20 लाख रुपए का फंड?
अगर आप रोजाना 100 रुपए की बचत करते हैं तो महीने में 3,000 रुपए होगा. हर महीने 3,000 रुपए बेहतर म्यूचुअल फंड की स्कीम में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Mutual Fund SIP) के जरिए निवेश करना होगा. यह निवेश आपको 15 साल तक करना होगा. बाजार में ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने पिछले 15 साल में 15 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया. अगर इतना ही रिटर्न (SIP returns) आपको मिलता रहे तो 15 साल बाद आपके पास 20 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाएगा.

इतना होगा फायदा
अगर आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) में 15 साल तक निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश 5.40 लाख रुपए होगा. वहीं आपकी SIP की कुल वैल्यू 20 रुपए होगी. यानी आपको 14.60 लाख रुपए का सीधा फायदा होगा. मतलब 14.60 लाख रुपए सिर्फ रिटर्न से मिलेंगे, जिसमें कम्पाउडिंग का भी फायदा मिलेगा.

Must Read: 1 अप्रैल नोट कर लें ये तारीख- निपटा लें आपकी जेब से जुड़े ये 10 काम, नहीं तो…

SIP के जरिए करें निवेश
SIP, म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश का सबसे अच्‍छा तरीका है. इस माध्‍यम से निवेश की अच्‍छी एवरेजिंग हो जाती है, जिससे निवेश में खतरा घट जाता है और अच्‍छे रिटर्न की संभावना बढ़ जाती है. Mutual Fund SIP  शुरू करने के बाद जरूरी नहीं है कि आप तय समय तक ही निवेश करें. इस निवेश को आप जब भी चाहें रोक सकते हैं. ऐसा करने पर कोई पेनाल्‍टी नहीं लगती है.

क्या है सबसे बेहतर ऑप्शन
टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) उन निवेशकों के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है, जो खुद के निवेश को करोड़ों में देखना चाहते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 30 की उम्र में निवेश की शुरुआत करता है तो उसके पास 30 साल तक नियमित निवेश (MF investments) का अवसर रहता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में उन्हें निवेश करना चाहिए.

स्टेप-अप रेट रखना जरूरी
म्यूचुअल फंड में 30 साल के लिए 15 फीसदी के रिटर्न (अनुमानित) के साथ निवेश करता है तो वह जल्द ही करोड़पति (How to become crorepati) बन सकता है. क्योंकि, इन 30 साल में उन्हें फिक्स्ड 15 फीसदी के साथ कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलेगा. साथ ही हर साल 10 फीसदी का स्टेप-अप रेट (SIP Step up) रखना होगा. इससे उनकी बचत राशि बढ़कर करोड़ों में पहुंच जाएगी.

रोज कीजिए बस 100 रुपए का निवेश
Crorepati Calculator: SIP में हर रोज 100 रुपए निवेश कीजिए. 30 साल के लिए अपने निवेश का लक्ष्य तय कीजिए. सालाना 10 फीसदी स्टेप-अप रेट जोड़ते रहना होगा. 30 साल बाद आपका मैच्योरिटी अमाउंट 4,50,66,809 रुपए होगा. म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के हिसाब से 30 साल में निवेश ने कुल 59,17,512 रुपए का निवेश किया. वहीं, उसकी संपत्ति बढ़कर 3,91,49,297 हो गई. इस तरह आप स्टेप-अप रेट (Step-up rate) की ट्रिक का इस्तेमाल करके करोड़पति बन सकते हैं.

Published - March 30, 2021, 01:56 IST