Mutual Fund: देश के दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म स्टार म्यूचुअल फंड (StAR MF) पर मई महीने में 6.88 लाख नई SIP शुरू हुई है. BSE ने मगंलवार को जारी आंकड़ों में ये जानकारी दी है.
BSE के स्टार म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म पर मई में 6.88 लाख नई SIP के जरिए 164.47 करोड़ रुपये का निवेश आया है.
सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए अक्सर रिटेल निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. ये दर्शाता है कि म्यूचुअल फंड में निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है.
SIP बुकसाइज
BSE की दी जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म का कुल SIP बुक साइज 90.97 लाख हो गया है. यानी, प्लेटफॉर्म पर इतनी SIPs जारी हैं,
मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, BSE के म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म ने मई 2021 में 1.14 करोड़ ट्रांजैक्शन कर रिकॉर्ड कायम किया है. इन ट्रांजैक्शंस के जरिए 30,938 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है.
इससे पहले अप्रैल में हासिल किए 1.11 करोड़ ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड टूट गया है.
एक्सचेंज का कहना है कि ये ट्रांजैक्शन ऐसे दौर में आए हैं जब कोरोना के प्रकोप के बीच डिस्ट्रिब्यूटर्स अपने ट्रांजैक्शंस ऑनलाइन कर रहे हैं.
वित्त वर्ष 2022 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में कुल मिलाकर 2.25 करोड़ ट्रांजैक्शन हुऐ हैं. जबकि पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में प्लेटफॉर्म पर 9.38 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे. इन दो महीनों में पिछले वित्त वर्ष का लगभग 24 फीसदी ट्रांजैक्शन हुआ है.
देश के दिग्गज स्टॉक एक्सचेंज BSE का ये म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म फाइनेंशियल एडवाइजर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स को क्लायंट्स को रजिस्टर कराने में मदद करता है. हाल ही में BSE StAR MF ने अपना ऐप भी लॉन्च किया था.
BSE StAR MF records it’s highest-ever Transactions in a single month. @BSEIndia @ashishchauhan @SameerPatil2019 @NeerajK_ @JKetan5 @KiranStARMF @Manish_Madan_ @cafemutual @in_morningstar @FinancialXpress @ETMutualFunds pic.twitter.com/7Hgvxj0XZd
— BSE StAR MF (@BSEStARMF) May 31, 2021