निवेश के लिए म्यूचुअल फंड शानदार विकल्प साबित हो रहे हैं. लेकिन जिन लोगों को इन योजनाओं के बारे में अच्छी समझ है, वही इससे आकर्षक रिटर्न हासिल कर पाते हैं. जिन लोगों को म्यूचुअल फंड के बारे में बारीकी समझ नहीं है, उनका रिटर्न काफी कम होता है. कई बार तो यह रिटर्न निगेटिव भी होता है. अगर आप म्यूचुअल फंड से आकर्षक रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो निवेश से पहले आपको इसकी बारीकियों के बारे में समझना होगा.
कैसे बनाएं निवेश की रणनीति?
सबसे पहले, आपको आपने वित्तीय लक्ष्य और उद्देश्य के मुताबिक एक गोल आधारित निवेश रणनीति बनानी होगी. जब कई फंड में से चुनाव करने की बात हो तो इसका मूल्यांकन करें कि जोखिम ले सकने का आपका कम्फर्ट जोन क्या है? अगर आप किसी नए फंड को नहीं समझते हैं तो बिना सोचे-विचारे उसके न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेश न करें. किसी फंड के प्रदर्शन की तुलना उसी कैटेगिरी के अन्य फंड्स से करें. कहीं ऐसा तो नहीं आपने जिन विभिन्न स्कीम में निवेश किया हुआ है, उनमें बहुत से शेयर ओवरलैप कर रहे हैं यानी एक हैं? अगर विभिन्न स्कीम में अलग-अलग तरह के शेयर हैं तो आपका रिटर्न बेहतर हो सकता है. अगर आपका पोर्टफोलियो बहुत-सी स्कीम्स के साथ ओवरडायवर्सिफाइड है, तो आपको किसी फाइनेंशियल प्लानर की मदद से यह समझना चाहिए कि आपको गोल और जोखिम लेने की क्षमता के मुताबिक क्या रणनीति अपनानी चाहिए.
स्कीम चयन कैसे करें?
आपके पोर्टफोलियो में कितनी स्कीम हों इसका कोई तय पैमाना नहीं है. आपकी प्राथमिकता और वित्तीय लक्ष्यों के मुताबिक एक समुचित तरीका अपनाया जाना चाहिए. आपको अपने पोर्टफोलियो में उतने ही फंड रखने चाहिए जितने के बारे में आपको यह भरोसा हो कि उनकी निगरानी कर सकते हैं. यह सुनिश्चित करें कि आपके एसेट का आवंटन आपके निवेश लक्ष्य के अनुरूप हो. उदाहरण के लिए अगर आपके पास 10 से 20 अलग-अलग तरह के फंड हैं तो आपको लगातार उनमें निवेश के घटते-बढ़ते वैल्यू को चेक करते रहना होगा. अगर आपके पास समय सीमित है तो आपके लिए कम फंड की निगरानी करना आसान होता है और बेहतरीन रिटर्न भी हासिल कर सकते हैं.
तो स्पष्ट निवेश लक्ष्य, कम लागत, एक मजबूत-स्थिर फंड हाउस की मदद से एक मजबूत लॉन्ग टर्म का पोर्टफोलियो तैयार करें. अगर आपको किसी फंड में नुकसान हो रहा हो तो बेहतर यही है कि अपने नुकसान को रोकते हुए किसी दूसरे बेहतर स्कीम में निवेश कर लें.
ओवर डायवर्सिफिकेशन या बहुत ज्यादा म्यूचुअल फंड स्कीम से बचने के लिए सबसे अच्छी रणनीति यही है कि किसी प्रतिष्ठित वित्तीय सलाहकार की मदद ली जाए. वित्तीय सलाहकार आपके गोल और जोखिम लेने की क्षमता के मुताबिक डायवर्सिफिकेशन के बारे में सही सलाह दे सकते हैं. इस सेवा के लिए आपके कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे लेकिन रिटर्न के एवज में बड़ी कमाई कर सकते हैं.