इस फंड ने 10,000 की SIP को 10 साल में बनाया 40 लाख रुपये, अपनी कैटेगरी में दिखाया बेस्ट प्रदर्शन

Mutual Fund: इस फंड ने 10 साल की अवधि में 22% से ज्यादा का रिटर्न दिया है जो लार्ज एंड मिडकैप फंड कैटेगरी में अन्य फंड्स के मुकाबले काफी ज्यादा है.

should you invest in ULIP, here's everything you should know about ULIP

ULIP में अच्छा रिटर्न पाने के लिए कम से कम 10 से 15 वर्षों तक रुकने की जरूरत होती है.

ULIP में अच्छा रिटर्न पाने के लिए कम से कम 10 से 15 वर्षों तक रुकने की जरूरत होती है.

Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड मौका देते हैं आपको हर महीने छोटी किस्तों में निवेश कर बड़ी रकम जमा करने में. खास तौर पर ऐसे निवेशक जो इक्विटी में बड़ा जोखिम होने की वजह से एकमुश्त रकम नहीं लगाना चाहते वे SIP के जरिए छोटी छोटी बचत को बड़ा बना सकते हैं. इक्विटी में जोखिम है तो रिटर्न भी. जैसा कि मिराए एसेट इमरजिंग ब्लूचिप फंड (Mirae Asset Emerging Bluechip) में.

इस फंड में अगर 10 साल पहले आपने 10,000 रुपये प्रति माह की SIP शुरू की होती तो आज आपने इस फंड से 40.52 लाख रुपये जमा कर चुके होते.

इस फंड ने 10 साल की अवधि में 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है जो लार्ज एंड मिडकैप फंड कैटेगरी में अन्य फंड्स के मुकाबले काफी ज्यादा है. इसी कैटेगरी के कैनरा रोबेको इमरजिंग इक्विटीज ने 10 साल की अवधि में 19 फीसदी के करीब का रिटर्न दिया है. लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी (Large & Midcap Mutual Fund) में 10 साल के दौरान ये दोनों बेहतरीन प्रदर्शन वाले फंड्स रही हैं.

कोरोना वाले साल में इस फंड ने 77 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी अगर एक साल पहले आपने इसमें 10,000 रुपये की SIP की होती तो ये रकम बढ़कर 1.54 लाख हुई होती जबकि एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 1.77 लाख रुपये हो गया होता.

Mutual Fund: SIP है बड़े काम की

मिराए एसेट इमरजिंग ब्लूचिप में अगर 10 साल पहले आपने एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करते तो आपकी ये रकम बढ़कर 7.49 लाख रुपये हुई होती.

वहीं दूसरी ओर अगर स्कीम में आपने निवेश आगे भी जारी रखा होता और हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होती तो ये रकम साढ़े 40 लाख के पार हो गई होती.

फंड का निवेश किन शेयरों में?

मिराए एसेट इमरजिंग ब्लूचिप का 39 फीसदी निवेश मिडकैप शेयरों में है. वहीं लार्जकैप कैटेगरी में फंड का बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों में निवेश ज्यादा है.

फंड का 6.39 फीसदी निवेश आईसीआईसीआई बैंक में है और 6.14 फीसदी निवेश एचडीएफसी बैंक में. वहीं एक्सिस बैंक में 4.72 फीसदी निवेश होता है जबकि SBI में 3.40 फीसदी.

फंड के पोर्टफोलियो में इन्फोसिस और TCS जैसे दिग्गज IT कंपनियां भी शामिल हैं. इन्फोसिस में 4.96 फीसदी का एक्सपोजर है.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो 30.14 फीसदी एलोकेशन फाइनेंशियल शेयरों में है और हेल्थकेयर में 10.3 फीसदी और टेक्नोलॉजी में 9.51 फीसदी.

गौरतलब है कि लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी में जोखिम ज्यादा होता है और रिस्क क्षमता होने पर ही इसमें निवेश करना चाहिए.

फंड के फीचर

इस फंड में आपको शुरुआत में कम से कम 5,000 रुपये का निवेश करना होगा. उसके बाद आप 1,000 रुपये की SIP कर सकते हैं. फंड (Mutual Fund) में निवेश के एक साल के अंदर अगर आप पैसे निकालते हैं तो 1 फीसदी का चार्ज बतौर एक्जिट लोड लगेगा.

जुलाई 2010 में शुरू हुए इस फंड ने लॉन्च से अब तक 21.35 फीसदी रिटर्न दिया है.

30 अप्रैल तक फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 16,602 करोड़ रुपये है. वहीं 31 मार्च तक फंड के रेगुलर प्लान में 1.74 फीसदी का एक्सपेंस रेश्यो है. एक्सपेंस रेश्यो वो खर्च है जो आपको फंड हाउस को बतौर मैनेजमेंट फीस देनी होती है.

Disclaimer: निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.

Published - May 11, 2021, 02:53 IST