क्या 100 रुपए के माइक्रो-SIP (Micro SIP) से म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत की जा सकती है? आप सोचेंगे कि आखिर 100 रुपए में होगा क्या? और ऐसा सोचने मेंं कोई गलत भी नहीं है. आपने जितना बोएंगे उतनी ही फसल भी काटेंगे. लेकिन, 100 रुपए का माइक्रो-SIP ये तो साबित कर रहा है कि इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको मोटी रकम की ज़रूरत नहीं है, छोटे अमाउंट (Micro SIP) से भी निवेश की शुरुआत हो सकती है.
ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर पंकज मठपाल के मुताबिक, ”journey of thousand miles begins with a single step”. ये सच है कि सिर्फ 100 रुपए महीना निवेश (Micro SIP) करके आप वेल्थ क्रिएट नहीं कर सकते, लेकिन म्यूचुअल फंड का महत्व सीखने के लिए ये एक अच्छा तरीका है. एक बार शुरुआत हो गई तो SIP अमाउंट को बढ़ाना निवेशक के हाथ में है. 100 रुपए का SIP एक स्टूडेंट तक को अपनी पॉकेट मनी से इंवेस्ट करने का रास्ता देता है.
कैसे की जा सकती है शुरुआत?
जिस फंड में निवेश करना है उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करके या उनकी ब्रांच में जाकर निवेश कर सकते हैं. अगर आप एक से ज्यादा स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो अलग-अलग फंड हाउस को संपर्क करने के बजाए सारे MF की बनाई गई MF Utility वेबसाइट mfuonline.com पर भी मल्टीपल स्कीम्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं. कई फिनटेक ऐप भी आपको माइक्रो-SIP प्लान बेच रहें हैं.
म्यूचुअल में निवेश करने के लिए वनटाइम KYC करना जरूरी हैं जिसके लिए आपको PAN card, एड्रेस प्रूफ और फोटोग्राफ देनी होगी. माइक्रो SIP करने के PAN अनिवार्य नहीं है लेकिन बाकि जानकारी देनी होंगी.
100 रुपए का निवेश कितना रिटर्न दे सकता है?
अगर हम मानें कि आपके निवेश किए हुए फंड में 12% का रिटर्न मिलेगा तो 5 साल तक केवल 100 रुपए हर महीने का निवेश करीब 8110 रुपए हो जाएगा. लेकिन, अगर 20 साल तक आप ये निवेश करते रहें तो 92000 रुपए जुटाए जा सकते हैं. और अगर कोई निवेश पहले साल में 100 महीने से शुरुआत करे और हर साल इस निवेश की राशि को 10% से बढ़ता जाए तो 20 साल में यह राशि लगभग 1,86,000 रुपए हो जाएगी.
ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर पंकज मठपाल बता रहें हैं किसे चुनना चाहिए माइक्रो- SIP और क्यों- देखिए पूरा वीडियो