Silver ETFs में पैसे लगाएगा आईप्रू कमोडिटीज फंड

आईप्रू कमोडिटीज फंड में हुआ ये बदलाव 6 मई 2024 से प्रभावी होगा.

Silver ETFs में पैसे लगाएगा आईप्रू कमोडिटीज फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड के निवेश रणनीति में कुछ बदलावों की जानकारी दी है. अब इस फंड के अंतर्गत सिल्‍वर ईटीएफ के यूनिटों में भी निवेश किया जाएगा. फिलहाल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड इक्विटी, डेट, गोल्‍ड एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड और REIT के अलावा अन्‍य एसेट क्‍लास में इंवेस्‍ट करता है. आईप्रू कमोडिटीज फंड में हुआ ये बदलाव 6 मई 2024 से प्रभावी होगा. फंड हाउस ने निवेशकों को यह जानकारी दी है.

कहां-कहां इंवेस्‍ट करता है यह फंड?

प्रस्‍तावित बदलावों के बाद, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड कमोडिटी और इससे जुड़े सेक्‍टर्स के कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्‍ट्रूमेंट्स में 80-100 फीसद का निवेश करेगा. इस फंड के तहत 0-20 फीसद का आवंटन अन्‍य इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्‍टूमेंट्स में किया जाएगा. साथ ही, 0-20 फीसद का निवेश डेट म्‍यूचुअल फंड के यूनिट्स और मार्केट इंस्‍ट्रूमेंट्स में किया जाएगा और 0-10 फीसद का निवेश REIT और InvIT में किया जाएगा. इसके अलावा, गोल्‍ड ईटीएफ/सिल्‍वर ईटीएफ और अन्‍य परिसंपत्ति वर्गों में 0-20 फीसद तक का आवंटन किया जाएगा. हालांकि, सेबी के दिशानिर्देशों के मुताबिक एसेट एलोकेशन में समय-समय पर बदलाव किया जाएगा.

निवेशकों के पास क्‍या हैं विकल्‍प?

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड के मौजूदा निवेशकों (22 मार्च 2014 के अनुसार जिनके नाम रजिस्‍टर में हैं ) के पास एसेट एलोकेशन में हुए इस बदलाव के बाद फंड से निकलने का विकल्‍प होगा. यानी, वे अपने यूनिट्स भुना सकते हैं. इसके अलावा वे अपना निवेश आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड के किसी दूसरी स्‍कीम में स्विच कर सकते हैं.

Published - March 26, 2024, 02:52 IST