इक्विटी फंडों की तरफ बढ़ा निवेशकों का रुझान, स्‍मॉल कैप बना पहली पसंद

फरवरी के महीने में SIP खातों में वृद्धि हुई है.

इक्विटी फंडों की तरफ बढ़ा निवेशकों का रुझान, स्‍मॉल कैप बना पहली पसंद

इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश लगातार बढ़ रहा है. फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश लगभग दो वर्षों में सबसे ज्यादा रहा है. इक्विटी म्यूचुअल फंड के तहत सबसे ज्‍यादा निवेश स्मॉल कैप फंडों में किया गया. फरवरी में शुद्ध इक्विटी म्यूचुअल फंड इन्फ्लो क्रमिक रूप से 23.34 फीसद बढ़कर 26,866 करोड़ रुपए हो गया. यह मार्च 2022 के बाद सबसे ज्यादा है.

फरवरी में बना नया रिकॉर्ड

घरेलू इक्विटी म्यूचुअल फंडों में लगातार तीन वर्षों से कुल 4.82 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध इन्फ्लो देखा गया है, जो कि 17,778 करोड़ रुपए के नेट फॉरन इन्फ्लो से काफी ज्यादा है. म्यूचुअल फंड इन्फ्लो की सहायता से बेंचमार्क एनएसई निफ्टी 50 पिछले 36 महीनों में 54.68 फीसद बढ़ा है. सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में योगदान ने फरवरी में 19,186 करोड़ रुपए का नया रिकॉर्ड बनाया.

SIP खातों में वृद्धि

AMFI के मुख्य कार्यकारी वेंकट चलसानी ने कहा कि फरवरी के महीने में SIP खातों में वृद्धि हुई है. 49.79 लाख नए SIP रजिस्ट्रेशन के साथ कुल SIP खातों की संख्या 8.20 करोड़ हो गई है. इससे पता चलता है निवेशक अनुशासित तरीके से पैसों का निवेश करना चाहते हैं. फरवरी 2024 में उद्योग का एसेट अंडर मैनेजमेंट भी 54,54,214.13 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.

उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड बाजार अनिश्चितताओं के अधीन हैं. हर संभव तरीके से निवेशक का मार्गदर्शन और निवेश की सुरक्षा करना उद्योग का गुण है. ये रुझान दिखाते हैं कि निवेशक वित्तीय रूप से समझदार होने के लिए विकसित हो रहे हैं. बढ़ते निवेश से यह पता चलता है कि स्मार्ट निवेश के तरीकों को महत्व दिया जा रहा है. देश भर में खुदरा निवेशकों की व्यापक भागीदारी के साथ, यह साफ है कि म्यूचुअल फंड उद्योग स्थिर विकास के रास्‍ते पर है.

स्मॉल-कैप फंड में सबसे ज्यादा निवेश

सबसे अधिक निवेश स्मॉल-कैप फंडों में हुआ, हालांकि जनवरी में यह 3,257 करोड़ रुपए से कम होकर पिछले महीने 2,922 करोड़ रुपए हो गया है. मिडकैप में निवेश 12.28 फीसद घटकर 1,808 करोड़ रुपए रह गया. लार्ज-कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगातार दूसरे महीने शुद्ध इन्फ्लो देखा गया. फरवरी में स्मॉल- और मिड-कैप शेयरों में क्रमशः 0.31 फीसदी और 0.48 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 50 में 1.18 फीसदी की बढ़त हुई थी.

अब इस बात का है इंतजार

चलसानी ने कहा, “हमने जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने और निवेशकों को दिए जाने वाले खुलासे को बढ़ाने के उपाय मांगे हैं.” पिछले महीने, AMFI ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों से स्मॉल और मिड-कैप सेगमेंट्स में उछाल के बाद जोखिमों के प्रबंधन और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित नीतियां सुनिश्चित करने के लिए कहा था. चलसानी ने कहा, AMFI खुलासे का पहला सेट 15 मार्च को साझा करेगा.

Published - March 8, 2024, 07:00 IST