VIDEO: म्यूचुअल फंड होल्डिंग में लगाएं इंटरनेशनल तड़का, घर बैठे करें विदेशी MF फंड में निवेश

International Funds- बिना डीमैट अकाउंट के जैसे भारत के म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, वैसे ही भारत की AMC के जरिए आप ये फंड खरीद सकते हैं.

International Funds, International Mutual Funds, Dow Jones MF, Listed Companies, International Funds benefits, What is International Funds, How to invest in International funds

इंटरनेशनल फंड वो म्यूचुअल फंड (MF) हैं जो विदेशी फंड में निवेश करती हैं. इंटरनेशनल फंड (International Funds) डाइवर्सिफिकेशन का एक अच्छा विकल्प है, जिसके जरिए एक निवेशक अपने पोर्टफोलियो में रिस्क कम कर सकता हैकई बार ऐसा हुआ है कि भारत की अर्थव्यवस्था का हाल खस्ता रहा, लेकिन इसके मुकाबले अमेरिका जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में रहीं

साल 2000 की टेक बबल बर्सट में सेसेक्स जब 21% गिरा था तो अमेरिका के डाओ जोंस में केवल परसेंट की की गिरावट रही थीऐसे में घरेलू फंड के नेगेटिव रिटर्न के सामने आपके इंटरनेशनल फंड (International Funds) पॉजिटिव रिटर्न दे रहें होंगे. Finfix की फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी के मुताबिक, इटरनेशनल फंड आपके पोर्टफोलियो को विदेशी कंपनियों का एक्सपोजर देते हैं और बाहर की अर्थव्यवस्था की नई थीम और सेक्टर में आप निवेश कर पाते हैं.

कैसे करें International Funds में निवेश?

बिना डीमैट अकाउंट के आप जैसे भारत के म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं ठीक वैसे ही भारत की ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के जरिए आप इंटरनेशनल फंड खरीद सकते हैंभारतीय रुपए में आप निवेश करते हैंप्रबलीन के मुताबिक, किसी भी पोर्टफोलियो में 15 -20% तक का एलोकशन इंटरनेशनल फंड में हो सकता हैइंटरनेशनल फंड एक्टिव और पैसिव फंड्स में बंटे हुए हैं

NASDAQ और Hang Seng जैसे इंडेक्स को ट्रैक करने वाले पैसिव फंड्स हैं जैसे कि मोतीलाल ओस्वाल Nasdaq 100, FOF Kotak Nasdaq-100 और एक्टिव फंड्स में ब्लूचिप कंपनियां और फेसबुकअमेजॉनएप्पलगूगल (FAANG) जैसी टेक्नोलॉजी कंपनियों के फंड्स हैं.

कैसे करें International Funds का चुनाव?

केवल पिछले रिटर्न के आधार पर ही निवेश न करेंजिस देश का फंड है उसकी नीतियों के देखें उस देश के मुकाबले रुपए की स्थिति को देखें और किस सेक्टर की कंपनी का फंड है और उसके ग्रोथ की गुंजाइश के बारे में समझें.

International Funds पर टैक्स की देनदारी

इंटरनेशनल फंड्स पर निवेशकों को उतना ही डेट म्यूचुअल फंड्स के अनुसार टैक्स देना होता है. तीन साल से कम समय तक के लिए निवेश पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स देना होता है, लेकिन तीन साल से अधिक समय तक निवेश करने पर इंडेक्सेशन का फायदा मिलता है और 20% के हिसाब से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है.

डिस्क्लेमर- जिन फंड्स के नाम लिए गए हैं वो बस सुझाव हैं इनमें निवेश की सलाह नहीं है..

Save नहीं, Invest कर में Finfix की फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी के साथ देखिए इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड पर पूरी बातचीत

Published - May 5, 2021, 05:53 IST