एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने बुधवार को मार्च महीने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड के इन्फ्लो में 16 फीसद की गिरावट देखी गई है. मार्च में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड 22,633 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
इक्विटी फंड में नेट इन्फ्लो का यह लगातार 37वां महीना है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में फरवरी में 1.2 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला था. वहीं मार्च में इन्डस्ट्री में 1.6 लाख करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया है. डेट स्कीम्स से मार्च में 1.98 लाख करोड़ रुपये की निकासी की गई.
स्मॉल कैप फंड्स
स्मॉल-कैप फंड्स से 94.17 करोड़ रुपए का नेट आउटफ्लो यानी निकासी की गई. 30 महीने के दौरान पहली बार ऐसा देखने को मिला है. फरवरी में स्मॉल-कैप फंड में 2922.45 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश यानी इनफ्लो हुआ था. पूरे वित्त वर्ष 2024 के दौरान, स्मॉल-कैप फंड्स में कुल 40,188.56 करोड़ रुपए का इन्फ्लो हुआ है. फरवरी में ₹1,808.18 करोड़ के निवेश की तुलना में मिड-कैप फंड्स में नेट इन्फ्लो 44 फीसद घटकर ₹1,018 करोड़ हो गया. इसके उलट मार्च में लार्ज-कैप फंड में इन्फ्लो 131 फीसद बढ़कर ₹2,128 करोड़ हो गया.
डेट म्यूचुअल फंडों से सबसे ज्यादा निकासी
मार्च में, हाइब्रिड फंड कैटगरी में इनफ्लो में 69 फीसद यानी 5,583.62 करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई. जबकि फरवरी में ₹18,105 करोड़ का इनफ्लो हुआ था. डेट म्यूचुअल फंडों में सबसे ज्यादा आउटफ्लो हुआ. इस कैटगरी में कुल मिलाकर लगभग ₹1.98 लाख करोड़ का आउटफ्लो हुआ. जबकि फरवरी में इस कैटगरी में कुल ₹63,808.82 करोड़ का इन्फ्लो देखा गया था.
सेक्टोरल/थीमेटिक फंड
दूसरी ओर, सेक्टोरल/थीमेटिक फंड में फरवरी की तरह मार्च में भी सबसे ज्यादा निवेश हुआ है. मार्च में इस कैटगरी ने ₹11,262.72 करोड़ और फरवरी में ₹7,917.72 करोड़ जुटाए थे.
19 ओपन-एंडेड NFO लॉन्च
मार्च में, लगभग 19 ओपन-एंडेड NFO लॉन्च किए गए, जिससे कुल मिलाकर ₹3,827 करोड़ जुटाए गए. इसके अलावा इसी अवधि के दौरान दो क्लोज-एंडेड NFO पेश किए गए, जिससे ₹319 करोड़ का फंड मिला. इसके अलावा, म्यूचुअल फंड की कुस एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2 फीसद घटकर ₹53.12 लाख करोड़ हो गई, जबकि फरवरी में यह 54.24 लाख करोड़ रुपए थी.