21 साल में 10 लाख का 5.5 करोड़ बना चुका है ICICI प्रूडेंशियल का यह फंड

मल्टी असेट एलोकेशन फंड का कुल AUM 24,060 करोड़ रुपए है जो मल्टी असेट फंड कैटेगिरी में आने वाले कुल निवेश का 57 फीसद है

21 साल में 10 लाख का 5.5 करोड़ बना चुका है ICICI प्रूडेंशियल का यह फंड

देश के दिग्गज म्यूचुअल फंड हाउस ICICI म्यूचुअल फंड के मल्टी असेट एलोकेशन फंड को लॉन्च हुए 21 साल हो गए. 21 साल पहले इस स्कीम में जिन्होंने 10 लाख रुपए का निवेश किया हुआ था और निवेश में बने हुए हैं, तो उस निवेश की राशि इस साल सितंबर अंत तक 5.49 करोड़ रुपए हो गई है. शुक्रवार को ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की तरफ से यह जानकारी दी गई. ICICI प्रूडेंशियल की तरफ से बताया गया है कि उसके मल्टी असेट एलोकेशन फंड का कुल AUM 24,060 करोड़ रुपए है जो मल्टी असेट फंड कैटेगिरी में आने वाले कुल निवेश का 57 फीसद है.

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के मुताबिक जो निवेशक उसके मल्टी असेट एलोकेशन फंड की शुरुआत से 10 हजार रुपए की मासिक SIP कर रहे हैं, इस साल सितंबर तक उनका कुल निवेश 25.2 लाख रुपए हुआ है और रिटर्न मिलाकर उनके निवेश की कुल रकम बढ़कर 2.1 करोड़ रुपए हो गई है. यानी SIP निवेशकों को सालाना औसतन (CAGR) 17.5 फीसद का रिटर्न मिला है.

फंड की सफलता पर ICICI Prudential AMC के मैनेजिंग डायरेक्ट और सीईओ निमेश शाह ने बताया कि उनके मल्टी एलोकेशन फंड की सफलता इस बात की गवाही देती है कि अलग-अलग असेट क्लास में फंड का सही एलोकेशन लंबी अवधि के निवेशकों को मुनाफा देता है, उन्होंने बताया कि ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड में इक्विटी, डेट और कमोडिटी असेट क्लास के फंड मैनेजर की टीम सामूहिक तौर पर फैसला लेती है कि किस असेट क्लास में कितने फंड का एलोकेशन करना है, इसलिए स्कीम की सफलता फंड मैनेजर्स की वजह से है.

इस मौके पर ICICI Prudential AMC के कार्यकारी निदेशक एस नरेन ने बताया कि पिछले एक दशक के दौरान अलग-अलग असेट क्लास ने जिस तरह का रिटर्न दिया है वह बताता है कि सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाले असेट क्लास में हर साल बदलाव होता है. ऐसे में एक असेट क्लास को एलोकेट हुए फंड का इस्तेमाल दूसरे असेट क्लास में करने से मुनाफा कमाया जा सकता है जिससे पूरे पोर्टफोलियो को फायदा होता है.

21 साल पहले लॉन्च हुई ICICI Prudential मल्टी असेट फंड स्कीम एक ओपन एंडेड निवेश स्कीम है जो शेयर, डेट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और गोल्ड ईटीएफ जैसे विकल्पों में निवेश करती है.

Published - November 3, 2023, 05:23 IST