ऐसे झटपट निकाल सकते हैं Mutual Fund से पैसे, जानिए रिडीम करने की प्रोसेस

कई म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds) कंपनियां अपनी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन रिडेम्पशन की सुविधा उपलब्‍ध कराती हैं.

credit risk fund, credit rating, mutual fund, MF, investor, return

डीमैट खाते के बाद आप मोबाइल ऐप की मदद से शेयरों में निवेश कर सकते हैं pixabay

डीमैट खाते के बाद आप मोबाइल ऐप की मदद से शेयरों में निवेश कर सकते हैं pixabay

इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशकों के पसंदीदा हैं. वजह यह है कि न सिर्फ इसमें निवेश करना आसान है बल्कि इससे झटपट पैसे भी निकाल सकते हैं. अगर आप सिर्फ इसलिए म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश नहीं करते कि इसमें से पैसा निकालना मुश्किल है तो आज हम आपको बताएंगे कि म्यूचुअल फंड की यूनिट्स को भुनाकर आप अपने पैसे कैसे निकाल सकते हैं.

म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) यूनिट रिडीम करने का प्रोसेस

म्यूचुअल फंड (Mutual Funds)  रिडेम्पशन वह प्रक्रिया है, जहां निवेशक किसी फंड में किए निवेश को बेचना चाहता है. जिस तरह म्यूचुअल फंड को शुरू करना आसान है, उसी तरह म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) को रिडीम करना और भी आसान है.

अगर आप म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) के यूनिट रिडीम करना चाहते हैं यानी अपने पैसे निकालना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया आप किसी भी कारोबारी दिन शुरू कर सकते हैं.

अगर आप खुद जाकर यह काम करना चाहते हैं तो आपको म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds) कंपनी की वेबसाइट से पहले ट्रांजैक्‍शन स्लिप डाउनलोड करनी होगी. उसे अच्‍छी तरह भर लीजिए.

इस रिडेम्पशन एप्लिकेशन को आप म्‍यूचुअल फंड कंपनी के ऑफिस में जमा करवा सकते हैं. आप चाहें तो म्‍यूचुअल फंड कंपनियों की ऑनलाइन सुविधा का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं.

कई म्‍यूचुअल फंड कंपनियां अपनी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन रिडेम्पशन (म्‍यूचुअल फंड यूनिट भुनाने) की सुविधा उपलब्‍ध कराती हैं. अगर आपने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए निवेश किया है तो आप ऑनलाइन फैसिलिटी का इस्‍तेमाल करते हुए अपनी यूनिट रिडीम कर सकते हैं.

ट्रेडिंग या डीमैट अकाउंट के माध्यम से

यदि म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) को स्वयं के डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट से खरीदा गया हो तो रिडेम्पशन इसी अकाउंट के जरिए होता है. जैसे ही ट्रेडिंग प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी हो जाती है, ई-पेमेंट उसी बैंक खाते में किया जाता है जो डीमैट खाते में रजिस्टर्ड होता है.

इतने वक्त में मिल जाएंगे म्‍यूचुअल फंड के पैसे

अगर आपने लिक्विड या डेट ओरिएंटेड म्‍यूचुअल फंडों (Mutual Funds) में निवेश किया हुआ है तो आपको एक से दो दिनों में पैसे मिल जाएंगे. इक्विटी फंडों का पैसा 4-5 दिनों में निवेशकों के पास आ जाता है.

ध्‍यान रखने लायक बात यह है कि अगर आपने इक्विटी फंडों में निवेश किया हुआ है और यूनिट खरीदने के 365 दिनों के भीतर उसे भुना रहे हैं तो आपको एक फीसदी का एग्जिट लोड देना पर सकता है. लिक्विड फंड, अल्‍ट्रा शॉर्ट-टर्म फंड्स आदि पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगता है.

आपके पास ऐसे आते हैं म्‍यूचुअल फंड के पैसे

म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds) की यूनिट भुनाने से प्राप्‍त होने वाले पैसे सीधे आपके बैंक खाते में आते हैं. अगर म्‍यूचुअल फंड कंपनी के पास आपकी बैंक की पूरी डिटेल नहीं है तो फिर आपको चेक से पैसे भेज दिए जाएंगे.

Published - May 29, 2021, 03:26 IST