बच्‍चे की हायर स्‍टडीज के लिए SIP में कितना निवेश जरूरी?

SIP में म्‍यूचुअल फंड में पैसा लगाया जाता है. इसमें दूसरी स्‍कीमों की तुलना में ज्‍यादा बेहतर रिटर्न मिलता है

बच्‍चे की हायर स्‍टडीज के लिए SIP में कितना निवेश जरूरी?

अपने वित्‍तीय लक्ष्‍यों को पूरा करने के लिए सिस्‍टमैटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) एक बेहतर विकल्‍प है. खासतौर पर अगर आप अपने बच्‍चे की हायर स्‍टडीज के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ये फायदे का सौदा हो सकता है. इसमें म्‍यूचुअल फंड में पैसा लगाया जाता है, जो बाजार के हिसाब से रिटर्न देता है. इसमें दूसरी स्‍कीमों की तुलना में ज्‍यादा बेहतर रिटर्न मिलता है. मगर सवाल उठता है कि आप कितना निवेश करें और कितनी अवधि के लिए करें.

महंगाई को ध्‍यान में रखते हुए तय करें लक्ष्‍य
जानकारों के मुताबिक बच्‍चे की शिक्षा के लिए SIP कराने से पहले अपने वित्‍तीय लक्ष्‍य को तय करना जरूरी है. मान लें कि अगर आपका बच्चा अभी पांच साल का है और लगभग 18 की उम्र में कॉलेज जाना शुरू करेगा. मगर भविष्‍य में खर्च बढ़ेंगे तो शिक्षा भी महंगी हो जाएगी. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा की लागत हर साल लगभग 10% बढ़ रही है. ऐसे में आपको महंगाई को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहिए.

किस तरह के फंड में निवेश रहेगा फायदेमंद?
बच्‍चे की पढ़ाई एक लॉन्‍ग टर्म का लक्ष्‍य है ऐसे में जानकारों की सलाह रहती है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड सबसे अच्छा निवेश माध्यम होगा. चूंकि आपने अभी तक इस लक्ष्य के लिए बचत शुरू नहीं की है, तो तुरंत कुछ फ्लेक्सीकैप इक्विटी फंडों में SIP शुरू करने से भी फायदा मिलेगा. मार्केट में कई पॉपुलर ब्रांड के फंड मौजूद हैं जिनमें पराग पारिख फ्लेक्सीकैप फंड, एचडीएफसी फ्लेक्सीकैप फंड और पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सीकैप फंड आदि शामिल हैं.

हर महीने कितने का करना होगा निवेश?
एक्‍सपर्ट के मुताबिक अगर 13 साल में 70 लाख रुपए का फंड बनाना है तो कुछ अच्‍छी कंपनियों के फंड में निवेश करना होगा. औसतन एक फंड 12 फीसद तक का रिटर्न देते हैं, कई बार इससे ज्‍यादा भी मिल सकता है. मगर 12 फीसद रिटर्न के अनुसार आपको प्रति माह करीब 18 हजार रुपए का निवेश करना होगा. अगर SIP राशि बहुत अधिक लगे, तो 12,000 रुपए प्रति माह से शुरुआत करें और हर साल निवेश को 10% तक बढ़ाते रहें. अगर आप अपने बच्‍चे को विदेश भेजना चाहते हैं तो लागत और बढ़ सकती है. इसलिए वहां की फीस, शिक्षा व्‍यवस्‍था आदि की जानकारी हासिल करने के बाद अपना लक्ष्‍य तय करें.

Published - August 3, 2023, 01:12 IST