दो महीने की रिकॉर्ड तेजी के बाद धड़ाम हुए इक्विटी MF, इस फंड में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्‍पी

AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में एक्टिव इक्विटी फंड्स में 8.6% गिरावट दर्ज की गई. इस अवधि में इसमें कुल निवेश 37,113 करोड़ रुपए रहा है, जबकि जून में ये 40,608 करोड़ रुपए था.

दो महीने की रिकॉर्ड तेजी के बाद धड़ाम हुए इक्विटी MF, इस फंड में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्‍पी

लगातार दो महीने तक रिकॉर्ड निवेश हासिल करने के बाद जुलाई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश गिरा है. AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में एक्टिव इक्विटी फंड्स में 8.6% गिरावट दर्ज की गई. इस अवधि में इसमें कुल निवेश 37,113 करोड़ रुपए रहा है, जबकि जून में ये 40,608 करोड़ रुपए था. इसमें 17% की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली थी.

स्‍मॉल कैप से लेकर लार्ज कैप फंड्स में आई गिरावट

आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में लार्ज-कैप फंड्स में 670 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो जून में 970.5 करोड़ रुपए था. वहीं स्मॉल-कैप फंड्स में भी निवेश में कमी देखी गई, ये पिछले महीने के 2,263 करोड़ रुपए से घटकर 2,109.2 करोड़ रुपए पर आ गया. इसके अलावा मिडकैप फंड में निवेश भी 2,528 करोड़ रुपए से घटकर 1,644.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

मल्‍टीकैप फंड्स में जमकर हुआ निवेश

एमफी के डेटा के अनुसार जून में मल्टीकैप फंड्स में 4,708.57 करोड़ रुपए का इनफ्लो था, जो जुलाई में ये 50 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 7,084.6 करोड़ रुपए हो गया. निवेशकों ने इस बार मल्‍टीकैप फंड्स में निवेश करना ज्‍यादा बेहतर समझा. इसके अलावा लोगों ने जुलाई में डेट म्यूचुअल फंड्स में भी जमकर पैसा लगाया. म्यूचुअल फंड का नेट इनफ्लो जुलाई में 1.89 लाख करोड़ रुपए रहा है. म्यूचुअल फंड कंपनियों का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी जून के 61.2 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 64.9 लाख करोड़ रुपए हो गया.

Published - August 9, 2024, 05:12 IST