डेट म्यूचुअल फंड्स से 1 लाख करोड़ रुपए की निकासी

अगस्त में डेट म्यूचुअल फंड्स से 25,873 करोड़ रुपए निकाले गए थे

डेट म्यूचुअल फंड्स से 1 लाख करोड़ रुपए की निकासी

बॉन्ड, प्रतिभूतियों में निवेश करने वाली डेट म्यूचुअल फंड योजनाओं से पिछले महीने 1.01 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई है. म्यूचुअल फंड निकाय एम्फी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह लगातार दूसरा महीना है इन योजनाओं से निकासी हुई है. मुख्य रूप से कंपनियों की अग्रिम कर जरूरतों और शेयर बाजारों में गिरावट आने से ऐसा हुआ है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार अगस्त में इस खंड से 25,873 करोड़ रुपए निकाले गए थे. इससे पहले जुलाई में इन योजनाओं में 61,440 करोड़ रुपए का निवेश आया था.

भारी निकासी के चलते सितंबर के अंत में निश्चित आय फंड या डेट फंड की प्रबंधन-अधीन संपत्ति (एयूएम) घटकर 13.05 लाख करोड़ रुपए रह गई. अगस्त के अंत में यह 14 लाख करोड़ रुपए थी. ऋण निवेश साधनों को लेकर निवेशकों ने कम दिलचस्पी दिखाई. समीक्षाधीन महीने में 16 बॉन्ड श्रेणियों में से 14 में शुद्ध निकासी हुई। लंबी अवधि और गिल्ट फंड खंड में निकासी नहीं देखी गई.

ब्याज दर चक्र में बदलाव की उम्मीद में पिछले कुछ समय से इन दो श्रेणियों को निवेशकों का समर्थन मिल रहा है. ऑनलाइन निवेश मंच फायर्स के उपाध्यक्ष (शोध) गोपाल कवलिरेड्डी ने कहा कि अग्रिम कर भुगतान, तिमाही के अंत में अन्य लेखांकन के साथ वित्तीय जरूरतें आने से सितंबर में ऋण खंड में निकासी हुई.

Published - October 12, 2023, 08:11 IST