Axis Mutual Fund: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक नया म्यूचुअल फंड लॉन्च किया है. इस फंड का नाम एक्सिस S&P BSE सेंसेक्स इंडेक्स फंड (Axis S&P BSE Sensex Index Fund) है. एक्सिस सेंसेक्स इंडेक्स फंड S&P बीएसई सेंसेक्स पर नज़र रखने वाली एक ओपन-एंडेड योजना है. यह न्यू फंड ऑफर 8 फरवरी से 22 फरवरी तक खुला रहेगा. आप 500 रुपए की न्यूनतम राशि से इंस फंज में निवेश कर सकते हैं. इस फंड के जरिए प्राथमिक सदस्यता अवधि के दौरान कम से कम 100 करोड़ रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है.
किसे करना चाहिए निवेश?
एक्सिस म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह फंड उन निवेशकों के लिए काम आ सकता है जो लंबी अवधि के लिए निव्श करना चाहते हैं. यह फंड S&P बीएसई सेंसेक्स TRI बेंचमार्क को ट्रैक करेगा. इस फंड की मदद से शेयर मार्केट के विकास में निवेशक हिस्सा ले सकेंगे. इस नए फंड के फंड म कार्तिक कुमार और आशीष नाइक (फंड मैनेजर) करेंगे.
कैसे करें निवेश?
निवेशक न्यू फंड ऑफर (NFO) अवधि के दौरान एक्सिस एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड में भाग ले सकते हैं, जो 8 फरवरी 2024 को खुलेगा और 22 फरवरी 2024 को बंद होगा. NFO अवधि के बाद, निवेशक इस इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए नियमित म्यूचुअल फंड निवेश चैनलों का उपयोग कर सकते हैं. निवेशक सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए इसमें आसानी से निवेश कर सकते हैं.
किस तरह देना होगा टैक्स
एक्सिस म्यूचुअल फंड पर दी गई जानकारी के मुताबिक फंड कम लागत वाला इक्विटी प्रोडक्ट है. इस फंड में 95 फीसदी रकम इक्विटी में निवेश की जाएगी. इस वजह से इस फंड में निवेश करने वालों को इक्विटी म्यूचुअल फंड की तरह ही टैक्स का भुगतान करना होगा. जैसा ही होगा. इसमें देश की 30 सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश किया जाएगा. यह एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है तो बाजार के उतार चढ़ाव का इस फंड पर असर दिखाई देगा
एक्जिट लोड
एक्सिस S&P BSE सेंसेक्स इंडेक्स फंड में कोई एग्जिट लोड नहीं है. यानी इस फंड को बेचते वक्त आपको किसी भी तरह की फीस या पेनल्टी नहीं देनी होगी.
बीबीएसई सेंसेक्स कुल मार्केट कैप के 40 फीसद से ज्यादा को कवर करने वाली बड़ी-कैप कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है. यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड 30 बड़ी कंपनियों का इंडेक्स है. यह फंड निवेशक के पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने में मदद करेगा. इस नए जरिए निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर के फायदा लेने का मौका मिलेगा.