खरीदो सोना या फिर SIP करो... इन सबके लिए बस 100 रुपए काफी हैं

100 रुपए में आप म्यूचुअल फंड में भी निवेश शुरू कर सकते हैं. कई सारे म्यूचुअल फंड जो आपको केवल 100 रुपए का SIP भी देते हैं. कम फंड्स हैं, लेकिन हैं जरूर.

100 rupee, investment plan, Mutual Fund SIP, Micro SIP,

100 रुपए में क्या आता है ? वैसे इन दिनों भागती हुई पेट्रोल और LPG सिंलेंडर की कीमतों से तो ये लगता है कि 100 रुपए की क्या वैल्यू बची है लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करना चाहते हैं और आपको लगता है कि निवेश तो तभी शुरू हो सकता है जब निवेश करने के लिए आपके पास मोटी रकम है तो मैं हम बताएंगे 100 रुपए में कहां कहा आप कर सकते हैं निवेश.

रिकरिंग डिपॉजिट
100 रुपए में आप पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट यानि National Saving Recurring Deposit Account. ये एक मंथली डिपॉजिट स्कीम होती है. ये पांच साल के लिए खोला जाता है. सरकार की इस स्मॉल सेविंग स्कीम में आपको अपने पैसे पर इंटरेस्ट मिलता है और जितना पैसा प्लस इंटरेस्ट जुड़ता है उस पर फिर इंटरेस्ट मिलता है यानि कमपाउंडिंग इंटरेस्ट का भी फायदा होता है. हर महीने बस 100 रुपए जमा करते रहिए और पैसा बचता भी रहेगा और इंटरेस्ट भी कमाता रहेंगे. अभी पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में 5.8% का ब्याज मिल रहा है. प्री मैच्योर क्लोजर करना चाहते हैं तो 3 साल में क्लोज़ कर सकते हैं और पांच साल की मैच्योरिटी के बाद आगे बढ़ाना चाहें तो पांच साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. मिनिमम 100 रुपए जमा होगा और मैक्सिमम कोई लिमिट नहीं है. जो पैसा आप डिपॉजिट करते हैं उसपर आप 80C की टैक्स डिडक्शन छूट ले सकते हैं. तो हिसाब देखते हैं 100 रुपए का डिपॉडिट 5.8 परसेंट का इंटरेस्ट अगर पांच साल तक करेंगे तो आपको मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगी 6975 रुपए.

डिजिटल गोल्ड
100 रुपए में आप खरीद सकते हैं सोना, वो ज्वेलरी वाला सोना नहीं बल्कि डिजिटल सोना है. आप इसे केवल ऑनलाइन पेमेंट ऐप या देश में कुछ ब्रोकर से खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड देने वाली तीन कंपनिया MMTC- PAMP, Augmont gold और safe gold हैं, जो आपको 100 रुपए में सोना खरीदने का मौका देती हैं. गोल्ड की प्यूरिटी 24K होती है. आप इस सोने को देख नहीं सकते लेकिन आप जैसे ही इसे खरीदेंगे ये आपके नाम पर बुक हो जाएगा और कंपनी के सेफ्टी वॉल्ट में रखा रहेगा. आप इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं या फिर फिजिकल डिलिवरी भी ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि, 100 रुपए के गोल्ड की डिलवारी नहीं होगी, इसके लिए ज्यादा अमाउंट का सोना होना चाहिए. कुछ कंपनियों ने गोल्ड को रखने पर टाइम लिमिट भी लगाई हुई है. इस बात का ख्याल रखिए कि अभी डिडिटल गोल्ड को कोई रेगुलेट नहीं करता है तो ये ध्यान रखना होगा कि जिस प्लेटफॉर्म से खरीद रहें हैं उसके रूल्स और रेगुलेशन क्या हैं.

म्यूचुअल फंड में निवेश
100 रुपए में आप म्यूचुअल फंड में भी निवेश शुरू कर सकते हैं. कई सारे म्यूचुअल फंड जो आपको केवल 100 रुपए का SIP भी देते हैं. कम फंड्स हैं, लेकिन हैं जरूर. करीब 5 से 10 परसेंट फंड्स हैं जो 100 रुपए का माइक्रो sip करने का मौका देते हैं. इसमें आप सीधे कंपनी की वेबसाइट, या मल्टी MF देने वाली कंपनियों के ऐप के जरिए खरीद सकते हैं. इसके लिए KYC करवाना ज़रूरी है. अगर आप केवल 100 रुपए डालें तो 10 साल में आपका डिपॉजिट 12,000, जो अगर हम 10-12% का रिटर्न मानें तो 16,470 यानि वेल्थ गेन 4470 रुपए का होगा.

देखिए पूरी वीडियो

Published - February 26, 2021, 11:15 IST