SBI ने कस्टमर्स को किया आगाह, एक गलत क्लिक और खाली हो सकती है आपकी जेब!

SBI ने ग्राहकों को सतर्क करते हुए कहा है कि बैंकिंग कामकाज के लिए कस्टमर्स को SBI की आधिकारिक वेबसाइट और एप्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

SBI cuts home loan interest rate to 6.7%, waives processing fees

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से चेताया है. SBI बढ़ते फर्जीवाड़े के मामलों के बीच ग्राहकों को सतर्क करते हुए कहा है कि बैंकिंग कामकाज के लिए कस्टमर्स को SBI की आधिकारिक वेबसाइट और एप्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए. आरबीआई ने कहा है कि कस्टमर्स को फर्जी, गुमराह करने वाले संदेशों, एप्स का शिकार होने से बचना चाहिए.
SBI ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए आम लोगों को फ्रॉड से आगाह किया है. अपने ट्वीट में SBI ने लिखा है, “हम अपने सभी कस्टमर्स से अनुरोध करते हैं कि वे केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट और एप्स का ही अपने बैंकिंग कामकाज के लिए इस्तेमाल करें. कृपया SBI के नाम पर सोशल मीडिया में सर्कुलेट होने वाले फर्जी/गुमराह करने वाले संदेशों/एप्स से सतर्क रहें.”

दरअसल, SBI को ग्राहकों को सचेत करने वाला ये संदेश इसलिए जारी करना पड़ा क्योंकि एक ट्विटर यूजर ने SBI के ट्विटर हैंडल पर SBI के नाम से आने वाले एक फ्रॉड संदेश की जानकारी दी थी और इसमें SBI से कार्रवाई करने की मांग की थी.
इस शख्स ने लिखा था कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से (UAE के नंबर) से एक वीडियो मिला, जिसमें 25 लाख की लॉटरी के बारे में कहा गया था. इसमें SBI का नाम लिया गया था. इस शख्स को ये एक स्कैम लगा और उसने इसकी जानकारी SBI के ट्विटर हैंडल पर डाली.

इसके जवाब में SBI ने ग्राहकों को आगाह किया है कि वे ऐसे फर्जीवाड़ों से बचें और इस तरह के लिंक आदि पर क्लिक करने या इन पर रेस्पॉन्स देने की गलती न करें.

हालांकि, ये कोई पहला वाकया नहीं है, जबकि SBI अपने ग्राहकों को इस तरह के गलत तरीके से लोगों को ठगने वाले संदेशों से आगाह कर रहा है. पिछले कुछ वक्त में साइबर फ्रॉड की घटनाओं में बड़ा इजाफा हुआ है. साइबर ठग नई-नई ट्रिक्स निकालकर ग्राहकों को चूना लगाने में सक्रिय हैं.

पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई कि संदिग्ध संदेशों से यूजर्स को आयकर रिफंड के लिए एक आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. इसे एक ऐसे लिंक के साथ अंजाम दिया जा रहा है, जो यूजर्स को आयकर ई-फाइलिंग वेब पेज की तरह दिखता है.

टारगेट किए गए बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI, HDFC, एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) शामिल हैं. नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक साइबरपीस फाउंडेशन द्वारा साइबर सिक्योरिटी कंपनी ऑटोबोट इंफोसेक के साथ मिलकर की गई एक जांच में इसका खुलासा किया गया.

Published - April 8, 2021, 12:37 IST